ETV Bharat / state

पुष्कर में ब्रह्म शिवपुराण कथा में झूमे श्रद्धालु, पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा में अविवाहितों को बताया विवाह के उपाय - पंडित प्रदीप मिश्रा ब्रह्म शिव पुराण कथा पुष्कर

कथावाचक पंडित मिश्रा ने कथा में श्रद्धालुओं को कहा कि वर्षभर भगवान शंकर को एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं मगर सावन माह में भगवान शिव को दो लोटा जल चढ़ाएं. साथ ही उन्होंने अविवाहित लोगों को विवाह के उपाय़ भी बताए.

कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा
author img

By

Published : Jul 9, 2023, 9:39 AM IST

Updated : Jul 9, 2023, 9:45 AM IST

पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की ब्रह्म शिव पुराण कथा

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में सावन मास की शुरुआत से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसका कारण विश्व मे पहली बार यहां होने वाली ब्रह्म शिव पुराण की कथा है. पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुखारबिंद से कथा सुना रहे हैं. श्रद्धालू आस्था के साथ घंटों बैठकर कथा का आनंद ले रहे हैं, वहीं कथा के बीच होने वाले भजनों पर झूम भी रहे हैं. कथा के चौथे दिन भी भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे ऐसे हालातों में भी लोग कथा सुनने के लिए घंटों डटे रहे.

ब्रह्म शिव पुराण कथा के चौथे दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि गाड़ी और वाणी में ब्रेक बहुत जरूरी है, यदि ब्रेक नहीं लगेंगे तो व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाएगा. इसलिए बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं. हमारी वाणी से किसी को ऐसी चोट नहीं लग जाए कि वह अंदर से घायल हो जाए. उन्होंने कहा कि जीभ का घाव जल्दी भर जाता है मगर जीभ से दिया हुआ घाव पूरी जिंदगी नहीं भरता. इसलिए गाड़ी और वाणी दोनों पर नियंत्रण करना आना चाहिए. कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि दुनिया में कितना भी बड़ा पैसे वाला हो वह अपने दुख को बेच नहीं सकता और न ही वह सुख खरीद सकता है. कर्मगति से जो लिखा गया है वह उसको भोगना ही होगा.

शादी नहीं हो रही है तो यह करें उपाय : कथावाचक पंडित मिश्रा ने कथा में श्रद्धालुओं को कहा कि वर्षभर भगवान शंकर को एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं मगर सावन माह में भगवान शिव को दो लोटा जल चढ़ाएं. कथा के बीच उन्होंने हमेशा की तरह उपाय भी बताए. कथावाचक मिश्रा ने बताया कि यदि किसी युवक युवती की शादी नहीं हो रही है तो इस उपाय से भगवान शिव की कृपा से कुंवारे युवक-युवतियों की शादी अगले तीन माह में हो जाएगी. उन्होंने उपाय बताते हुए कहा कि शिवलिंग में जलधारी जहां से जल नीचे की ओर गिरता है वहीं से शिवजी को जल चढ़ाते हुए माता अशोक सुंदरी के स्थान से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा सावन में दो लोटे जल लेकर शिवालय जाकर दोनों हाथों में जल के लौटे से जल की एक धार बनाकर शिव को अर्पित करें. उन्होंने यह भी कहा कि यहां शिव की भक्ति के लिए लोग आए हैं सीहोर वाले महाराज को सुनने कोई नही आया है. यहां शिव पुराण कथा सुनकर शिव को अपने अंतःकरण में उतारने के लिए श्रद्धालु आए है.

पढ़ें साधु-सन्यासी क्यों लेते हैं धन? कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताई वजह

पुष्कर में पंडित प्रदीप मिश्रा की ब्रह्म शिव पुराण कथा

अजमेर. तीर्थ नगरी पुष्कर में सावन मास की शुरुआत से ही शिव भक्तों का तांता लगा हुआ है. इसका कारण विश्व मे पहली बार यहां होने वाली ब्रह्म शिव पुराण की कथा है. पंडित प्रदीप मिश्रा अपने मुखारबिंद से कथा सुना रहे हैं. श्रद्धालू आस्था के साथ घंटों बैठकर कथा का आनंद ले रहे हैं, वहीं कथा के बीच होने वाले भजनों पर झूम भी रहे हैं. कथा के चौथे दिन भी भीषण गर्मी और उमस से लोग बेहाल रहे ऐसे हालातों में भी लोग कथा सुनने के लिए घंटों डटे रहे.

ब्रह्म शिव पुराण कथा के चौथे दिन सुप्रसिद्ध कथावाचक प्रदीप मिश्रा ने कहा कि गाड़ी और वाणी में ब्रेक बहुत जरूरी है, यदि ब्रेक नहीं लगेंगे तो व्यक्ति का जीवन नष्ट हो जाएगा. इसलिए बोलने से पहले ध्यान रखना चाहिए कि हम क्या कह रहे हैं. हमारी वाणी से किसी को ऐसी चोट नहीं लग जाए कि वह अंदर से घायल हो जाए. उन्होंने कहा कि जीभ का घाव जल्दी भर जाता है मगर जीभ से दिया हुआ घाव पूरी जिंदगी नहीं भरता. इसलिए गाड़ी और वाणी दोनों पर नियंत्रण करना आना चाहिए. कथा में पंडित मिश्रा ने कहा कि दुनिया में कितना भी बड़ा पैसे वाला हो वह अपने दुख को बेच नहीं सकता और न ही वह सुख खरीद सकता है. कर्मगति से जो लिखा गया है वह उसको भोगना ही होगा.

शादी नहीं हो रही है तो यह करें उपाय : कथावाचक पंडित मिश्रा ने कथा में श्रद्धालुओं को कहा कि वर्षभर भगवान शंकर को एक लोटा जल अवश्य चढ़ाएं मगर सावन माह में भगवान शिव को दो लोटा जल चढ़ाएं. कथा के बीच उन्होंने हमेशा की तरह उपाय भी बताए. कथावाचक मिश्रा ने बताया कि यदि किसी युवक युवती की शादी नहीं हो रही है तो इस उपाय से भगवान शिव की कृपा से कुंवारे युवक-युवतियों की शादी अगले तीन माह में हो जाएगी. उन्होंने उपाय बताते हुए कहा कि शिवलिंग में जलधारी जहां से जल नीचे की ओर गिरता है वहीं से शिवजी को जल चढ़ाते हुए माता अशोक सुंदरी के स्थान से शिवलिंग पर जल अर्पित करना चाहिए। ऐसा सावन में दो लोटे जल लेकर शिवालय जाकर दोनों हाथों में जल के लौटे से जल की एक धार बनाकर शिव को अर्पित करें. उन्होंने यह भी कहा कि यहां शिव की भक्ति के लिए लोग आए हैं सीहोर वाले महाराज को सुनने कोई नही आया है. यहां शिव पुराण कथा सुनकर शिव को अपने अंतःकरण में उतारने के लिए श्रद्धालु आए है.

पढ़ें साधु-सन्यासी क्यों लेते हैं धन? कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने बताई वजह

Last Updated : Jul 9, 2023, 9:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.