ETV Bharat / state

जया किशोरी करेंगी नानी बाई का मायरे का वाचन, सांवरिया सेठ लाएंगे मायरा - nani bai ko mayro by Jaya Kishori

अजमेर के बिजयनगर में शुक्रवार से कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी नानी बाई का मायरे का वाचन करेंगी. मायरा चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया से सांवरिया सेठ लाएंगे.

nani bai ko mayro by Jaya Kishori in Ajmer on February 10th
जया किशोरी करेंगी नानी बाई का मायरे का वाचन, सांवरिया सेठ लाएंगे मायरा
author img

By

Published : Feb 9, 2023, 11:02 PM IST

बिजयनगर (अजमेर). कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी शुक्रवार से नानी बाई का मायरे का वाचन करेंगी. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोलकाता के शुभम और राजा पारीक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान श्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा.

जया किशोरी जिले के बिजयनगर में श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई का मायरे का वाचन करेंगी. इसके लिए बिजयनगर शहर के ब्यावर रोड पर इंदिरा मंच प्रागंण में विशाल पांडाल तैयार किया गया है. इस पंडाल में लगभग 25 से 30 हजार श्रोता बैठकर जया किशोरी के मुखारविंद से जो नानी बाई का मायरा का वाचन सुन सकेंगे.

पढ़ें: सच्चा प्रेम क्या है क्यों आजकल रिश्ते टूट जाते हैं, जया किशोरी से जानिए

तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे में मायरा भरने चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया से सांवरिया सेठ आएंगे. इस दौरान श्याम बाबा का अलौकिक श्रृगांर भी किया जाएगा और 10 फरवरी की रात्रि को कोलकाता के शुभम और राजा पारीक भजनों की प्रस्तुति देंगे. जया किशोरी द्वारा बिजयनगर में पहली बार कथा का वाचन होगा. इस कथा को लेकर बिजयनगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में काफी उत्साह है.

पढ़ें: Valentine से पहले जया किशोरी ने शादी को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें कैसे चलेगी शादी

सोशल मीडिया के जरिए दिया जा रहा निमंत्रण: जया किशोरी की कथा को लेकर श्याम मित्र मंडल के सदस्यों की ओर से काफी समय से प्रयास किया जा रहा है. मित्र मंडल की ओर से सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी की कथा सुनने का न्योता दिया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जया किशोरी के फोटो/वीडियो संग श्याम भजन जोड़कर लोगों को निमंत्रण स्वरूप भेजा जा रहा है. योगेंद्र राज सिंघवी, मुकेश तायल, अभिषेक बड़जातित्या, दिनेश कोठारी, अर्पित मित्तल सहित श्याम मित्र मंडल के सदस्य आदि ने सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है.

बिजयनगर (अजमेर). कथावाचक और मोटिवेशनल स्पीकर जया किशोरी शुक्रवार से नानी बाई का मायरे का वाचन करेंगी. तीन दिन तक चलने वाले इस कार्यक्रम में कोलकाता के शुभम और राजा पारीक भजनों की प्रस्तुतियां देंगे. इस दौरान श्याम बाबा का दरबार सजाया जाएगा.

जया किशोरी जिले के बिजयनगर में श्याम मित्र मंडल की ओर से आयोजित तीन दिवसीय नानी बाई का मायरे का वाचन करेंगी. इसके लिए बिजयनगर शहर के ब्यावर रोड पर इंदिरा मंच प्रागंण में विशाल पांडाल तैयार किया गया है. इस पंडाल में लगभग 25 से 30 हजार श्रोता बैठकर जया किशोरी के मुखारविंद से जो नानी बाई का मायरा का वाचन सुन सकेंगे.

पढ़ें: सच्चा प्रेम क्या है क्यों आजकल रिश्ते टूट जाते हैं, जया किशोरी से जानिए

तीन दिवसीय नानी बाई के मायरे में मायरा भरने चित्तौड़गढ़ जिले के मंडफिया से सांवरिया सेठ आएंगे. इस दौरान श्याम बाबा का अलौकिक श्रृगांर भी किया जाएगा और 10 फरवरी की रात्रि को कोलकाता के शुभम और राजा पारीक भजनों की प्रस्तुति देंगे. जया किशोरी द्वारा बिजयनगर में पहली बार कथा का वाचन होगा. इस कथा को लेकर बिजयनगर ही नहीं आसपास के ग्रामीण क्षेत्र में काफी उत्साह है.

पढ़ें: Valentine से पहले जया किशोरी ने शादी को लेकर कही ये बड़ी बात, जानें कैसे चलेगी शादी

सोशल मीडिया के जरिए दिया जा रहा निमंत्रण: जया किशोरी की कथा को लेकर श्याम मित्र मंडल के सदस्यों की ओर से काफी समय से प्रयास किया जा रहा है. मित्र मंडल की ओर से सोशल मीडिया के जरिए जया किशोरी की कथा सुनने का न्योता दिया जा रहा है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जया किशोरी के फोटो/वीडियो संग श्याम भजन जोड़कर लोगों को निमंत्रण स्वरूप भेजा जा रहा है. योगेंद्र राज सिंघवी, मुकेश तायल, अभिषेक बड़जातित्या, दिनेश कोठारी, अर्पित मित्तल सहित श्याम मित्र मंडल के सदस्य आदि ने सभी भक्तजनों से अधिक से अधिक संख्या में पधारने की अपील की है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.