नसीराबाद (अजमेर). सदर थाना अंतर्गत ग्राम देवपुरा से लापता बालक आज क्षेत्र के जंगल में ही सूखे नाले में बेहोशी (Missing child found in forest) की हालत में मिला. रविवार को एक चरवाहे ने बालक को नाले में देखा तो ग्रामीणों और पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने बच्चे को अस्पताल में भर्ती कराया और पहचान के बाद मौके पर परिजनों को बुलाकर बालक को उनके सुपुर्द कर दिया.
सदर थाना अंतर्गत ग्राम देवपुरा निवासी रमेश गुर्जर ने नसीराबाद सदर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसका 3 वर्षीय भतीजा कालू पुत्र रामराज गत 13 जनवरी को सुबह कहीं गुम हो गया जो काफी तलाश के बाद भी नहीं मिला. इसपर उसने सदर थाना में शिकायत दी. पीड़ित पिता ने बताया कि जिस समय बच्चा गुम हुआ उससे कुछ समय पहले फेरीवाले भी क्षेत्र में देखे गए थे. वही सदर थाना पुलिस के साथ एसडीआरएफ की टीम के सहयोग से क्षेत्र के घने जंगलों और कुएं बावड़ियों में बच्चे की सघन तलाश में जुटी रही.
पढ़ें. Rajasthan Corona Update : प्रदेश में 9669 केस दर्ज...6 संक्रमितों ने तोड़ा दम
आज 16 जनवरी को ग्राम देवपुरा के जंगल मे एक सूखे नाले में एक चरवाहे को बालक बेहोशी की हालत में मिला. इसपर चरवाहे ने ग्रामीणों व सदर थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और रमेश व रामराज को भी मौके पर बुलाया तो उन्होंने बालक की पहचान गुम हुए बालक कालू के रूप में की. सदर थाना पुलिस बालक को तुरंत नसीराबाद राजकीय सामान्य चिकित्सालय लेकर पहुंची जहां चिकित्सकों ने बालक के पैरों में और शरीर पर लगी मामूली चोटों का इलाज किया.
तीन वर्षीय बालक ठंड में बियाबान के जंगल में जीवित मिलना दैवीय चमत्कार माना जा रहा है. वहीं परिजन देवी-देवताओं का धोक लगाकर धन्यवाद दे रहे हैं तो सदर थाना पुलिस कर्मियों ने भी बालक के सही सलामत मिलने पर चैन की सांस ली और सदर थाना अधिकारी राजेश मीणा सहित राजगढ़ चौकी प्रभारी भोम सिंह ने पुलिसकर्मियों और ग्रामीणों का मुंह मीठा कराया.