ETV Bharat / state

अजमेर: खादिम गौहर चिश्ती पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बनाने का आरोप, CID ने की पूछताछ, मोबाइल जब्त किया

सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को वीडियो बनाते हुए CID जोन की टीम ने देर रात पकड़ लिया. खादिम पर आरोप है, कि CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर उसने सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था.

खादिम गौहर चिश्ती गिरफ्तार, khadim ghahar chisti arrested
खादिम गौहर चिश्ती पर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप
author img

By

Published : Jan 18, 2020, 11:55 AM IST

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को CRPF ब्रिज पर वीडियो बनाते हुए सीआईडी जोन की टीम ने पकड़ लिया है. खादिम पर आरोप है, कि वह CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था. सूचना मिलते ही सीआईडी ने खादिम का पीछा करते हुए नया बाजार चौपड़ पर खादिम को रोका और उसे कोतवाली थाने पूछताछ के लिए ले गए.

खादिम गौहर चिश्ती पर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप

खादिम गौहर चिश्ती देर रात ऑटो रिक्शा से सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी जा रहा था. तभी ब्रिज से उसने वीडियो बनाया. इसकी सूचना वायरलेस के जरिए सीआईडी के पास पहुंची. सूचना मिलती ही सीआईडी टीम अलर्ट हो गई और टीम ने ऑटो रिक्शा का पीछा करते-करते खादिम को नया बाजार में पकड़ लिया. खादिम को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कोतवाली थाने के बाहर जुटे और विरोध जताने लगे. सीआईडी ने कुछ देर बाद खादिम का मोबाइल जब्त कर उसे छोड़ दिया.

पढ़ें. अजमेर: सेना का जवान बताकर व्यापारी से ठगे 60 हजार रुपए

इस पूरे मामले में सीआईडी वीडियो, फोटो की जांच करेगी. वहीं खादिम के वीडियो बनाने के मकसद को लेकर भी छानबीन की जाएगी. इसके अलावा सीडीआर की जांच भी कराई जा सकती है.

अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को CRPF ब्रिज पर वीडियो बनाते हुए सीआईडी जोन की टीम ने पकड़ लिया है. खादिम पर आरोप है, कि वह CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था. सूचना मिलते ही सीआईडी ने खादिम का पीछा करते हुए नया बाजार चौपड़ पर खादिम को रोका और उसे कोतवाली थाने पूछताछ के लिए ले गए.

खादिम गौहर चिश्ती पर वीडियो बनाने का गंभीर आरोप

खादिम गौहर चिश्ती देर रात ऑटो रिक्शा से सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी जा रहा था. तभी ब्रिज से उसने वीडियो बनाया. इसकी सूचना वायरलेस के जरिए सीआईडी के पास पहुंची. सूचना मिलती ही सीआईडी टीम अलर्ट हो गई और टीम ने ऑटो रिक्शा का पीछा करते-करते खादिम को नया बाजार में पकड़ लिया. खादिम को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कोतवाली थाने के बाहर जुटे और विरोध जताने लगे. सीआईडी ने कुछ देर बाद खादिम का मोबाइल जब्त कर उसे छोड़ दिया.

पढ़ें. अजमेर: सेना का जवान बताकर व्यापारी से ठगे 60 हजार रुपए

इस पूरे मामले में सीआईडी वीडियो, फोटो की जांच करेगी. वहीं खादिम के वीडियो बनाने के मकसद को लेकर भी छानबीन की जाएगी. इसके अलावा सीडीआर की जांच भी कराई जा सकती है.

Intro:अजमेर/ सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को सीआरपी ब्रिज पर वीडियो बनाते हुए सीआईडी जोन की टीम ने देर रात पकड़ लिया मामला था खादिम द्वारा सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी ब्रिज पर खादिम द्वारा सेना व सीआरपीएफ क्षेत्र का वीडियो बनाया जा रहा था सूचना मिलते ही सीआईडी जोड़ने खादिम का पीछा करते हुए नया बाजार चौपड़ पर खादिम को रोक उसे कोतवाली थाने पूछताछ के लिए ले गए



खादिम को हिरासत में लेने की सूचना पर ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कोतवाली थाने के बाहर एकत्रित हो गए और अपना विरोध जताने लगे जहां सीआईडी ने खादिम का मोबाइल जप्त कर लिया है और उसे छोड़ दिया है खादिम गौहर चिश्ती देर रात ऑटो रिक्शा से सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी बस से जा रहे थे ब्रिज से कथित तौर पर उसके द्वारा वीडियो बनाने की सूचना वायरलेस के जरिए सीआईडी के पास पहुंची सूचना मिलती है सीआईडी टीम अलर्ट हो गई जा टीम ने ऑटो रिक्शा का पीछा करते-करते खादिम को नया बाजार में पकड़ लिया




खादिम को पकड़ने के बाद उसने जताया विरोध


नया बाजार में सीआईडी टीम द्वारा रोकने पर गौहर ने विरोध किया वहीं उसने अभद्रता करने की भी कोशिश की जिस पर सीआईडी ने तत्काल कोतवाली थाने को सूचना दी जान से पकड़कर थाने ले आए गौर को पकड़ने की सूचना मिलते ही खाद्य में सरवर चिश्ती सहित कई लोग थाने पर पहुंच गए जहां उन्होंने सी ए आर एन आर सी के विरोध प्रदर्शन के बदले कार्रवाई होना बताया और विरोध नाराजगी के चलते सीआईडी ने गौहर को छोड़ दिया


खादिम गौहर चिश्ती का मोबाइल हुआ जप्त



सीआईडी द्वारा गौहर के मोबाइल को जप्त कर लिया है बता दें कि इस पूरे मामले में सीआईडी इसमें वीडियो फोटो की अब जांच करेगी वहीं खादिम द्वारा वीडियो बनाने के मकसद को लेकर भी छानबीन की जाएगी इसके अलावा सीडीआर की जांच भी कराई जा सकती है


बाईट-गौहर चिश्ती खादिम दरगाह






Body:अजमेर


Conclusion:अजमेर
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.