अजमेर. सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम को CRPF ब्रिज पर वीडियो बनाते हुए सीआईडी जोन की टीम ने पकड़ लिया है. खादिम पर आरोप है, कि वह CRPF गुलाब बाड़ी ब्रिज पर सेना और CRPF क्षेत्र का वीडियो बना रहा था. सूचना मिलते ही सीआईडी ने खादिम का पीछा करते हुए नया बाजार चौपड़ पर खादिम को रोका और उसे कोतवाली थाने पूछताछ के लिए ले गए.
खादिम गौहर चिश्ती देर रात ऑटो रिक्शा से सीआरपीएफ गुलाब बाड़ी जा रहा था. तभी ब्रिज से उसने वीडियो बनाया. इसकी सूचना वायरलेस के जरिए सीआईडी के पास पहुंची. सूचना मिलती ही सीआईडी टीम अलर्ट हो गई और टीम ने ऑटो रिक्शा का पीछा करते-करते खादिम को नया बाजार में पकड़ लिया. खादिम को हिरासत में लेने की सूचना मिलते ही ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के खादिम कोतवाली थाने के बाहर जुटे और विरोध जताने लगे. सीआईडी ने कुछ देर बाद खादिम का मोबाइल जब्त कर उसे छोड़ दिया.
पढ़ें. अजमेर: सेना का जवान बताकर व्यापारी से ठगे 60 हजार रुपए
इस पूरे मामले में सीआईडी वीडियो, फोटो की जांच करेगी. वहीं खादिम के वीडियो बनाने के मकसद को लेकर भी छानबीन की जाएगी. इसके अलावा सीडीआर की जांच भी कराई जा सकती है.