कपासन (चित्तौड़गढ). अहमदाबाद में पांच दिन पहले एक व्यापारी की दुकान से लाख रुपए लूट लिए गए थे. इस मामले में पुलिस ने लूट के आरोपी को कपासन से डिटेन किया है. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गुजरात पुलिस को सुपुर्द कर दिया है.
स्थानीय पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है. पांच दिन पहले अहमदाबाद के एक व्यापारी की दुकान से लाख रुपये लुट कर लाए आरोपी का डिटेन कर गुजरात पुलिस के सुपुर्द किया. थानाधिकारी हिमांशु सिंह राजावत के अनुसार दीपावली के दिन अहमदाबाद के माधवपुरा पुलिस थाना क्षेत्र की एक दुकान पर बैठे व्यापारी से लाख रुपए की लूटने के बाद आरोपी फरार हो गए थे.
यह भी पढ़ें. अजमेर: सूने मकान और पॉली हाउस में चोरों का धावा..लाखों का माल पार, 90 कट्टे सीमेंट भी ले गए
इस मामले में दर्ज प्रकरण संख्या 1633/2020 भादस की धारा 394,457,294 व 506 में माधवपुरा पुलिस द्वारा अनुसंधान करते हुए बुधवार को कपासन थाने पहुंचे और स्थानीय पुलिस को पुरे प्रकरण से अवगत करवाया. जिस पर थानाधिकारी राजावत ने एक टीम बनाई.
पुलिस ने सूचना पर लूट के वांच्छित आरोपी विजय सिंह पिता गोवर्धन सिंह राजपुत निवासी तुर्कियाखुर्द जो गांव में छुपा था, उसे गिरफ्तार कर लिया. कपासन पुलिस ने आरोपी को डिटेन कर थाने लाई और गुराजत पुलिस को सुपुर्द कर दिया.