केकड़ी (अजमेर). गुर्जर समाज के लोगों ने एमबीसी आरक्षण वर्ग में अन्य जातियों को जोड़ने के लिए राज्य सरकार की ओर से सर्वे कराने को लेकर केकड़ी में भी गुर्जर समाज के लोगों ने रोष जताते हुए मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी की गैर मौजूदगी में गिरदावर श्रवण सिंह राठौड़ को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन में बताया कि गुर्जर समाज ने पांच प्रतिशत आरक्षण के लिए करीब 15 वर्षों तक आन्दोलन किया. आन्दोलन में करीब गुर्जर समाज के 73 लोगों ने अपनी जान भी गंवाई, तब जाकर उन्हें पांच प्रतिशत आरक्षण मिला है.
वहीं, राज्य सरकार के निर्देशानुसार अजमेर जिला कलेक्टर ने मुस्लिम मिरासी, मांगणियार, ढाढी, लंगा, दमामी, मीर, नंगारची, राणा और बाहेती समाज की जातियों को एमबीसी वर्ग में सम्मिलित करने हेतु सर्वे कराया जा रहा है. जिसको लेकर गुर्जर समाज में भारी रोष व्याप्त है. गुर्जर समाज ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर एमबीसी वर्ग के आरक्षण के साथ छेड़छाड़ की गई तो गुर्जर समाज चुप नहीं बैठेगा. अन्य जातियों को एमबीसी वर्ग में सम्मिलित किया गया तो गुर्जर समाज उग्र आन्दोलन करेगा, जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी.
इस दौरान श्री देवसेना के प्रदेश उपाध्यक्ष एडवोकेट उगमाराम गुर्जर, बार एसोशिएशन अध्यक्ष चेतन धाबाई, मदन गुर्जर एकल सिन्हा, श्री देवसेना तहसील अध्यक्ष हेमराज गुर्जर, राष्ट्रीय वीर गुर्जर संगठन के जिलाध्यक्ष भैरु लाल गुर्जर, भोपाल गुर्जर, हनुमान गुर्जर, बद्री गुर्जर, नन्द लाल गुर्जर, रामप्रसाद गुर्जर सहित अनेक गुर्जर समाज के युवा मौजूद रहे.