केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी क्षेत्र में मंगलवार शाम अचानक मौसम में बदलाव के साथ तेज बारिश हुई. क्षेत्र में बेमौसम हुई बारिश के साथ-साथ कई जगह पर ओले भी गिरे.
बता दें कि केकड़ी क्षेत्र में दोपहर तक मौसम का मिजाज खुला खुला था. लेकिन शाम होते-होते मौसम ने अपना रंग बदला और आसमान में अचानक काले काले बादल छाने लगे. थोड़ी देर में तेज हवा के साथ बारिश का दौर शुरु हुआ जो करीब आधे घंटे तक चला. बारिश के कारण गली-मोहल्लों मे घुटनों तक पानी बह निकला. वहीं, केकड़ी शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र के कुछ इलाकों में चने के आकार के ओले भी गिरे.
पढ़ें- दरगाह में पूर्व सीएम वसुंधरा राजे की ओर से पेश की गई चादर
वहीं, बेमौसम हुई तेज बारिश और ओलावृष्टि से किसानों के चेहरे पर चिंता की लकीरें मंडराने लगी है. तेज बारिश के कारण फसलों को नुकसान की आशंका है. ग्रामीण क्षेत्र में इन दिनों सरसों की फसल काटी जा रही है. बारिश से सरसों सहित कई फसलों में नुकसान का अंदेशा है.
किसानों ने बताया कि चने की फसल के अलावा सभी फसलों में इस बारिश से नुकसान हुआ है. उधर बारिश के चलते कृषि उपज मंडी में खुले में बिकने के लिए आई बोरियां भीग गई. वहीं, अचानक आई बारिश से खुले में रखी बोरियों से व्यापारियों और किसानों का नुकसान हुआ है.