ETV Bharat / state

छेड़छाड़ से परेशान नाबालिग ने दी जान... - Girl Student Died in Ajmer

आजमेर जिले के भिनाय थाना क्षेत्र में रहने वाली एक नाबालिग लड़की की (Girl Student Died in Ajmer) शुक्रवार को इलाज के दौरान मौत हो गई. पीड़िता को तबीयत खराब होने पर अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. जानें पूरा मामला...

Police Station Bhinai
Police Station Bhinai
author img

By

Published : Dec 16, 2022, 4:54 PM IST

Updated : Dec 16, 2022, 6:22 PM IST

पुलिस ने क्या कहा...

अजमेर. भिनाय थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता ने (Harassed Minor Girl Died) मौत को गले लगा लिया. पीड़िता को तबीयत खराब होने पर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि गांव के ही दो युवक उसे परेशान कर रहे थे. इस मामले में दुष्कर्म की बात भी सामने आ रही है.

भिनाय थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने भिनाय थाने में शिकायत दी थी कि नाबालिग लड़की को आते-जाते गांव के ही दो युवक परेशान करते हैं. इस कारण लड़की ने जान दे दी. इस पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी था, जहां पुलिस की टीम ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया, लेकिन पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है.

पढ़ें : Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या

महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि परिजन रेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए (Allegation of Rape with Minor Girl) शिकायत दे रहे हैं. पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमे में परिजनों की शिकायत मिलने पर 376 की धारा भी शामिल की जाएगी. वहीं, मेडिकल बोर्ड से पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले किया गया है.

बहन का पीछा कर आरोपी करते थे अश्लील हरकत : मृतका के भाई ने बताया कि 13 दिसंबर को भिनाय थाने में शिकायत दी गई थी. उसकी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. गांव के ही रहने वाले दो युवक उसका घर से स्कूल और स्कूल से घर आते-जाते पीछा किया करते और अश्लील हरकत करते थे. मृतका के भाई का आरोप है कि एक युवक साथ भाग जाने के लिए बहन पर दबाव बना रहा था. उसने बताया कि 11 दिसंबर को दोनों आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर बहन ने जान दे दी. करीब 5 दिन से उसका इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा था.

पुलिस ने क्या कहा...

अजमेर. भिनाय थाना क्षेत्र में रहने वाली 15 वर्षीय पीड़िता ने (Harassed Minor Girl Died) मौत को गले लगा लिया. पीड़िता को तबीयत खराब होने पर अजमेर जेएलएन अस्पताल में भर्ती करवाया गया था, जहां उपचार के दौरान पीड़िता ने दम तोड़ दिया. आरोप है कि गांव के ही दो युवक उसे परेशान कर रहे थे. इस मामले में दुष्कर्म की बात भी सामने आ रही है.

भिनाय थाना प्रभारी महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने भिनाय थाने में शिकायत दी थी कि नाबालिग लड़की को आते-जाते गांव के ही दो युवक परेशान करते हैं. इस कारण लड़की ने जान दे दी. इस पर एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसे कोर्ट में पेश किया गया था, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है. उन्होंने बताया कि पीड़िता का जेएलएन अस्पताल में इलाज जारी था, जहां पुलिस की टीम ने पीड़िता का मेडिकल मुआयना करवाया, लेकिन पीड़िता बयान देने की स्थिति में नहीं थी. शुक्रवार को इलाज के दौरान पीड़िता की मौत हो गई है.

पढ़ें : Suicide case in Jodhpur: युवक-युवती ने मालगाड़ी के आगे कूद कर की आत्महत्या

महावीर प्रसाद मीणा ने बताया कि परिजन रेप का मुकदमा दर्ज करने के लिए (Allegation of Rape with Minor Girl) शिकायत दे रहे हैं. पूर्व में दर्ज किए गए मुकदमे में परिजनों की शिकायत मिलने पर 376 की धारा भी शामिल की जाएगी. वहीं, मेडिकल बोर्ड से पीड़िता के शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के हवाले किया गया है.

बहन का पीछा कर आरोपी करते थे अश्लील हरकत : मृतका के भाई ने बताया कि 13 दिसंबर को भिनाय थाने में शिकायत दी गई थी. उसकी बहन दसवीं कक्षा में पढ़ती थी. गांव के ही रहने वाले दो युवक उसका घर से स्कूल और स्कूल से घर आते-जाते पीछा किया करते और अश्लील हरकत करते थे. मृतका के भाई का आरोप है कि एक युवक साथ भाग जाने के लिए बहन पर दबाव बना रहा था. उसने बताया कि 11 दिसंबर को दोनों आरोपियों की हरकतों से परेशान होकर बहन ने जान दे दी. करीब 5 दिन से उसका इलाज जेएलएन अस्पताल में किया जा रहा था.

Last Updated : Dec 16, 2022, 6:22 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.