अजमेर. कोरोना महामारी विकराल रूप ले चुकी है. जहां अब अस्पतालों में मरीजों को लगाने के लिए ऑक्सीजन की कमी आ रही है. शहर प्रबुद्धजनों ने ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर बैंक बनाने का बीड़ा उठाया है. इसके लिए भामाशाहों से सहयोग लिया जा रहा है. इस कड़ी में आपदा के समय कई भामाशाह सामाजिक सरोकार निभाने के लिए आगे आए हैं. इनमें जवाहर फाउंडेशन के संस्थापक अध्यक्ष रिजु झुनझुनवाला ने पांच लाख रुपए दिए हैं.
जानकारी के मुताबिक अजमेर ऑक्सीजन बैंक में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदने के लिए अजमेर शहर जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष विजय जैन और सहवृद्ध पार्षद विपिन बेसिल के आग्रह पर पांच लाख रुपए की राशि दी है. साथ ही जवाहर फाउंडेशन के प्रभारी रजनीश वर्मा ने बताया कि कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव मरीजों को ऑक्सीजन की किल्लत से राहत प्रदान करने के लिए अजमेर ऑक्सीजन कंसंट्रेट बैंक की स्थापना की गई है.
पढ़ें: राहत की खबरः अजमेर को जल्द मिलेंगे ऑक्सीजन कंसंट्रेटर, तब बढ़ेगी अस्पतालों में बेडों की संख्या
इस बैंक की ओर से कोविड-19 संक्रमित पॉजिटिव मरीजों के लिए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर खरीदे जाएंगे. उन्होंने बताया कि उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने अपने सहयोगियों और अन्य समाजिक समर्पित व्यक्तियों को भी इस कार्य में जुड़ने और आमजन को राहत पहुंचाने के लिए आग्रह करेंगे. साथ ही बैंक समिति के सदस्य चंद्रेश सांखला, शैलेंद्र अग्रवाल, गौरव जैन और दिनेश मुरजानी ने रिजु झुनझुनवाला की अनुक्रिया पहल का स्वागत किया.
गौरतलब है कि अजमेर आक्सीजन कंसंट्रेटर बैंक की स्थापना समिति में प्रबुद्ध जनों के अलावा विभिन्न राजनैतिक दलों के नेता भी शामिल हैं. कोरोना संक्रमित मरीजों में ऑक्सीजन की कमी की पूर्ति के उद्देश्य से किया गया है. जवाहर फाउंडेशन के अध्यक्ष और उद्योगपति रिजु झुनझुनवाला ने कहा कि कोविड-19 संक्रमण काल में कोविड19 पॉजिटिव मरीजों को राहत देने के लिए फाउंडेशन की ओर से हर संभव राहत देने के लिए हमेशा तत्पर रहेगी.