किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ के निकटवर्ती अरांई गांव में अपनी बेटी और जवांई के साथ कह रहे वृद्ध कोरोना पोजिटिव पाया गया है. पॉजिटिव आया वृद्ध पांच दिन पहले ही उज्जैन से अरांई आया था. क्षेत्र में चल रही रेन्डम सैम्पलिंग के दौरान उसके कोरोना पोजिटिव होने की पुष्टि हुई है. कस्बे में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. वहीं जानकारी मिलने के बाद से प्रशासन हाई अलर्ट पर है, पूरे क्षेत्र में कर्फ्यू लगा दिया है.
थानाधिकारी ओमप्रकाश मीणा ने बताया कि, कस्बे से जुड़ी सभी सीमाओं को पूरी तरह से सील कर दिया है. वहीं कस्बे में सेनेटाईजर का छिड़काव भी कराया जा रहा है. कोरोना पोजिटिव मरीज की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी भी अरांई पहुंच गए हैं और लगातार नियंत्रण की कवायद शुरू कर दी.
पढ़ेंः कोरोना से जंग में डूंगरपुर की 'विजय', पांचों मरीज हुए स्वस्थ
वहीं जानकारी में सामने आया है कि, मानवीय स्वेदनाओं के चलते अराई तहसीलदार शिला चोधरी ने मेडिकल इमरजंसी के आधार पर पॉजिटिव आए वृद्ध की बेटी को पास जारी किया था. बेटी ने माँ की मानसिक हालत ठीक नहीं होने का हवाला देकर पास लिया था. मगर माँ और पिता को उज्जैन से अराई लाने की परमिशन किस ने दी ये पूरे मामले में बड़ा सवाल है. इस बात से भी नकारा नही जा सकता है कि, पास का गलत इस्तेमाल किया गया है. अब देखने वाली बात है कि, प्रशासन उक्त मामले में क्या कानूनी कार्यवाई करता है. फिलहाल बुजुर्ग कोरोना पॉजिटव को अजमेर रेफर कर दिया. वहीं सम्पर्क में रहे परिवार के 6 सदसयों को भी राजकीय यज्ञनारायण अस्प्ताल में क्वारंटाइन किया गया है.