अजमेर. सिविल लाइन थाना क्षेत्र में कांग्रेस के पूर्व मंत्री और पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष जसराज जयपाल का फेसबुक एक अकाउंट हैक करने का मामला सामने आया है. वहीं जयपाल द्वारा सिविल लाइन थाने में अज्ञात युवक के खिलाफ हैक करने का मामला दर्ज कराया है. जहां पुलिस ने आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है.
सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरविलास शारदा मार्ग निवासी जसराज जयपाल ने अपनी शिकायत में जानकारी देते हुए बताया है कि उनकी फेसबुक आईडी किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हैक कर ली गई और उनके नाम से उनके मित्रों से उधार रकम मांगी जा रही है. जब इस बात की जानकारी उन्हें किसी मित्र द्वारा लगी तो उन्होंने तुरंत सिविल लाइन थाने पहुंचकर आईटी एक्ट में मुकदमा दर्ज कराया है. जहां पुलिस मामले की जांच कर रही है.
ये पढ़े- अजमेर के केकड़ी में पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च, लोगों ने फूल बरसाकर बढ़ाया उत्साह
वहीं जयपाल ने जानकारी देते हुए बताया कि ठग ने उनके मित्रों से गूगल या फोन पे के माध्यम से 15 हजार तक राशि ट्रांसफर करने की बात कही थी. लेकिन जयपाल के मित्रों को यह काफी अलग लगा. जब कई लोगों ने उनके मोबाइल पर कॉल कर फेसबुक पर मांगी जाने वाली रकम के संबंध में उनसे पूछा तो उनके सामने पूरी कहानी खुली. जिसके बाद उन्होंने अकाउंट हैक होने की जानकारी देते हुए मित्रों को रकम ट्रांसफर नहीं करने की अपील की है.