ETV Bharat / state

अजमेर: 15 अगस्त को निकाली जाएगी  "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "....  बांटे जाएंगे 5 हजार 555 हेलमेट - निशुल्क

अजमेर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में अजमेर में "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "निकाली जाएगी.संस्था ओर से रैली में शामिल होने वाले 5 हजार 555 व्यक्तियों को निशुल्क हेलमेट का वितरण भी किया जाएगा.

15 अगस्त को निकाली जाएगी  "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "
author img

By

Published : Jul 27, 2019, 11:25 AM IST

अजमेर. शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "निकाली जाएगी. इस रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में बढ़ती जन हानी को रोकना है. साथ ही लोगों को " सुरक्षित युवा सुरक्षित राष्ट्र " का संदेश देना है.रैली में शामिल होने वाले 5 हजार 555 व्यक्तियों को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से निशुल्क हेलमेट वितरित किया जाएगा.हेलमेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.

15 अगस्त को निकाली जाएगी "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "

यह भी पढ़े- अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्य विजय तत्वेदी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभा की ओर से ISI मार्क के5 हजार 555 हेलमेट का निशुल्क वितरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का पंजीयन संस्था की वेबसाइट www.bhagatsinghajmer.com पर किया जा सकेगा. जो 27 व 28 जुलाई तक होगा वहीं उन्होंने बताया कि 5 हजार 555 हेलमेट का पंजीयन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा.

"जश्न-ए-आजादी" रैली रीजनल कॉलेज चौपाटी से आरंभ होकर पंचोली चौराहा, रामनगर संत कंवर राम कॉलोनी ,फायसागर रोड पुलिस चौकी, लव कुश उद्यान ,ऋषि काटी,फव्वारा सर्किल, सुभाष उद्यान ,बजरंगढ़ स्थित विजय स्मारक ,मिराज मॉल, आनासागर चौपाटी, कृष्णगंज चौपाटी ,शांतिपुरा वैशाली नगर बधिर विद्यालय होते हुए रीजनल कॉलेज चौपाटी पर संपन्न होगी तत्पश्चात रीजनल कॉलेज चौपाटी पहुंचेगा. देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.जिसका समापन भारत माता की आरती व भव्य आतिशबाजी के साथ संपन्न होगा.


वहीं ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की एक बेहतरीन पहल है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम शहर में होते रहने चाहिए जिससे लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो सके.


पढ़े- अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार

अजमेर. शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "निकाली जाएगी. इस रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में बढ़ती जन हानी को रोकना है. साथ ही लोगों को " सुरक्षित युवा सुरक्षित राष्ट्र " का संदेश देना है.रैली में शामिल होने वाले 5 हजार 555 व्यक्तियों को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से निशुल्क हेलमेट वितरित किया जाएगा.हेलमेट का वितरण कर लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरुक करना है.

15 अगस्त को निकाली जाएगी "राष्ट्र रक्षा संकल्प वाहन रैली "

यह भी पढ़े- अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्य विजय तत्वेदी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभा की ओर से ISI मार्क के5 हजार 555 हेलमेट का निशुल्क वितरण किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का पंजीयन संस्था की वेबसाइट www.bhagatsinghajmer.com पर किया जा सकेगा. जो 27 व 28 जुलाई तक होगा वहीं उन्होंने बताया कि 5 हजार 555 हेलमेट का पंजीयन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन बंद हो जाएगा.

"जश्न-ए-आजादी" रैली रीजनल कॉलेज चौपाटी से आरंभ होकर पंचोली चौराहा, रामनगर संत कंवर राम कॉलोनी ,फायसागर रोड पुलिस चौकी, लव कुश उद्यान ,ऋषि काटी,फव्वारा सर्किल, सुभाष उद्यान ,बजरंगढ़ स्थित विजय स्मारक ,मिराज मॉल, आनासागर चौपाटी, कृष्णगंज चौपाटी ,शांतिपुरा वैशाली नगर बधिर विद्यालय होते हुए रीजनल कॉलेज चौपाटी पर संपन्न होगी तत्पश्चात रीजनल कॉलेज चौपाटी पहुंचेगा. देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा.जिसका समापन भारत माता की आरती व भव्य आतिशबाजी के साथ संपन्न होगा.


वहीं ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया कि यह शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की एक बेहतरीन पहल है. जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा. साथ ही हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा. इस तरह के कार्यक्रम शहर में होते रहने चाहिए जिससे लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो सके.


पढ़े- अजमेर में सुविधा शुल्क वसूली मामले में एसीबी ने मेस संचालक को किया गिरफ्तार

Intro:अजमेर शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी 15 अगस्त 2019 को स्वतंत्र दिवस के उपलक्ष में "राष्ट्र रक्षा संकल वाहन रैली "निकाली जाएगी


Body:इस रैली का उद्देश्य सड़क दुर्घटना में बढ़ती जना हनी को रोकने व " सुरक्षित युवा सुरक्षित राष्ट्र " का संदेश देने के लिए संस्था द्वारा रैली में शामिल होने वाले 5555 व्यक्तियों को शहीद भगत सिंह नौजवान सभा की ओर से निशुल्क हेलमेट का वितरण किया जाएग

शहीद भगत सिंह नौजवान सभा के सदस्य विजय तत्वे दी ने आज संवाददाता सम्मेलन में बताया कि सभा की ओर से 5555 हेलमेट जो ISI मार्का के होंगे जिनका निशुल्क वितरण किया जाएगा साथ ही उन्होंने यह भी जानकारी देते हुए बताया कि हेलमेट का पंजीयन संस्था की वेबसाइट www.bhagatsinghajmer.com पर किया जा सकेगा जो 27 व 28 जुलाई तक होगा वहीं उन्होंने बताया कि 5555 हेलमेट का पंजीयन पूर्ण होने के बाद रजिस्ट्रेशन सोते ही बंद हो जाएगा


"जश्न- ए- आजादी "रैली रीजनल कॉलेज चौपाटी से आरंभ होकर पंचोली चौराहा, रामनगर संत कंवर राम कॉलोनी ,फायसागर रोड पुलिस चौकी, लव कुश उद्यान ,ऋषि काटी,फव्वारा सर्किल, सुभाष उद्यान ,बजरंगढ़ स्थित विजय स्मारक ,मिराज मॉल आनासागर चौपाटी, कृष्णगंज चौपाटी ,शांतिपुरा वैशाली नगर बधिर विद्यालय होते हुए रीजनल कॉलेज चौपाटी पर संपन्न होगी तत्पश्चात रीजनल कॉलेज चौपाटी पर देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक संध्या का भी आयोजन किया जाएगा जिस का समापन भारत माता की आरती व भव्य आतिशबाजी के साथ संपन्न होगा


Conclusion:वहीं ट्रैफिक अधिकारी सुनीता गुर्जर ने जानकारी देते हुए बताया किस संस्था द्वारा एक बेहतरीन पहल है जिसमें बड़ी संख्या में लोगों को हेलमेट पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा

इसके साथ ही हेलमेट का निशुल्क वितरण भी किया जाएगा इस तरह के कार्यक्रम शहर में होते रहने चाहिए जिससे लोग हेलमेट पहनने के प्रति जागरूक हो सके

बाईट-विजय तत्त्वेदी संस्था सदस्य

बाईट-सुनीता गुर्जर टीआई
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.