अजमेर. शहर में शुक्रवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 150वीं जयंती वर्ष और दांडी मार्च की 91वीं वर्षगांठ के तहत शहर के विभिन्न हिस्सों से दांडी यात्रा निकालने का कार्यक्रम आयोजित किया गया. जिला प्रशासन की ओर से आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि विद्यार्थी सरकारी और गैर सरकारी संगठनों और अधिकारियों ने भाग लिया.
कार्यक्रम के बारे में जानकारी देते हुए अजमेर जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि शुक्रवार को दांडी यात्रा के 91 वर्ष पूरे हो गए हैं. आज का दिन पूरे प्रदेश में आजादी के अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है. इसके साथ ही हमारी आजादी को भी 75 साल पूरे हो चुके हैं. इस उपलक्ष्य में शुक्रवार से 75 सप्ताह तक 75 कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. वहीं कांग्रेस के दिग्गज नेता और पूर्व विधायक डॉक्टर श्री गोपाल बाहेती ने बताया कि दांडी यात्रा की वर्षगांठ के अवसर पर आनासागर चौपाटी से मेडिकल कॉलेज तक दांडी मार्च और शांति मार्च निकाला गया.
यह भी पढ़ें. CM गहलोत ने प्रतीकात्मक दांडी मार्च को दिखाई हरी झंडी, सुनिये क्या कहा
अजमेर जिला कलेक्टर ने बताया कि इस सांकेतिक दांडी मार्च में 78 लोगों को आमंत्रित किया गया है. मेडिकल कॉलेज में पहुंचने के बाद इस कार्यक्रम के अंतर्गत एक संगोष्ठी का भी आयोजन किया गया है. इसी तरह की कार्यक्रम पूरे साल भर आयोजित किए जाएंगे.
उपखंड में निकाली जाएगी दांडी यात्रा
इसी तरह उपखण्ड एवं ग्राम पंचायत स्तर पर भी शिक्षा विभाग के समन्वय से दांडी यात्रा निकाली गयी. कार्यक्रम में जन प्रतिनिधि, अधिकारी, एनसीसी व एनएसएस कैड्टस, खिलाड़ी, स्काउट गाईड, एनजीओ और नेहरू युवा केन्द्र के स्वंय सेवक ने भी भाग लिया. कार्यक्रम में उपायुक्त नगर निगम, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक शिक्षा को प्रभारी बनाया गया था.