अजमेर. अजमेर में कांग्रेस ने बुधवार को सात गारंटी यात्रा की शुरुआत की. शहर के गांधी भवन चौराहे से इस यात्रा की शुरुआत हुई. वहीं, कांग्रेस की ये यात्रा विभिन्न मार्गों से होती हुई प्रकाश रोड पहुंची, जहां सीएम अशोक गहलोत ने जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान सीएम ने अपने कार्यकाल की जनकल्याणकारी योजनाओं को गिनाया. साथ ही कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सात गारंटी जनता को दे रही है. कांग्रेस की सरकार आने पर पात्र व्यक्तियों को इन सात गारंटीयों का लाभ मिलेगा. वहीं, पुरानी योजनाओं का भी विस्तार किया जाएगा.
कोई कमी नहीं छोड़ी : गहलोत ने कहा कि कार्यकाल के दौरान किसी भी वर्ग के लिए कोई कमी नहीं छोड़ी गई है. पानी, बिजली, शिक्षा, चिकित्सा हर क्षेत्र में जनकल्याणकारी योजना से लोगों को लाभ पहुंचाया. उन्होंने कहा कि सड़कों के निर्माण को लेकर भी कांग्रेस आगे है. सामाजिक सुरक्षा के लिए अभूतपूर्व योजनाएं लाई गई है.
इसे भी पढ़ें - भाजपा का ये बड़ा अल्पसंख्यक चेहरा हुआ कांग्रेस में शामिल, सीएम ने पीएम से पूछे 7 सवाल
भारत जोड़ो यात्रा में चार मुद्दे थे : सीएम ने कहा कि राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा में चार मुद्दे थे. इनमें महंगाई, बेरोजगारी, भाईचारा और अमीरी और गरीबी के बीच की खाई को कम करना अहम था. इन चारों मुद्दों को लेकर कांग्रेस आगे बढ़ रही है. आगे उन्होंने कहा कि राजस्थान की जनता समझ चुकी है कि कांग्रेस जो कहती है, वो करके दिखाती है. उन्होंने कहा कि राजस्थान बदल रहा है. राजस्थान में आईआईटी, आईआईएम,एम्स, ट्रिपल आईटी, आयुर्वेद यूनिवर्सिटी समेत 96 यूनिवर्सिटी हैं. साथ ही राज्य में 130 गर्ल्स कॉलेज समेत 250 कॉलेज खोले गए हैं. गहलोत ने कहा कि मनरेगा शिविरों में भी गारंटी दी गई है. इससे लोगों में और विश्वास बढ़ा है.
गहलोत ने किया ये दावा : सीएम गहलोत ने दावा किया है कि अजमेर की 8 विधानसभा सीटें कांग्रेस जीत रही है. उन्होंने कोरोनाकाल में सरकार की ओर से आमजन के लिए किए गए कार्यों को गिनाया और कहा कि हमने किसी को भूखा नहीं सोने दिया. सरकार ही नहीं, बल्कि कांग्रेस के कार्यकर्ताओं और धर्म गुरु, प्रबुद्धजन, एनजीओ ने भी लोगों की काफी मदद की थी. इस दौरान भीलवाड़ा मॉडल पूरी दुनिया में पहुंचा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने जो कहा है वो करके दिखाया है. सभा में अजमेर उत्तर से कांग्रेस प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता, दक्षिण क्षेत्र से द्रोपदी कोली, पुष्कर से कांग्रेस के प्रत्याशी नसीम अख्तर और नसीराबाद से कांग्रेस प्रत्याशी शिव प्रकाश गुर्जर मौजूद रहे.
दोनों सीटों पर गहलोत की हुंकार : अजमेर उत्तर और दक्षिण विधानसभा क्षेत्र भाजपा का गढ़ रहा है. पिछले 20 सालों से कांग्रेस भाजपा के इस गढ़ को भेद नहीं पाई है. अजमेर उत्तर क्षेत्र से लगातार चार बार भाजपा से वासुदेव देवनानी जीतते आए हैं. भाजपा ने वासुदेव देवनानी को पांचवीं बार मैदान में उतारा है. अजमेर दक्षिण क्षेत्र से भाजपा से अनीता भदेल चार बार लगातार विधायक रही हैं. भदेल को पांचवी बार मैदान में उतारा गया है. शहर की दोनों सीटें हिन्दुत्व की लहर में हमेशा बहकर कांग्रेस को डुबोती आई है. वहीं, दूसरा कारण यहां स्थानीय कांग्रेसी नेताओं की गुटबाजी भी रही है. कांग्रेस के लिए यह दोनों सीटें जीतना किसी ख्वाब जैसा बन गया है. यही वजह है कि गहलोत ने इन दोनों सीटों को कवर करते हुए गारंटी यात्रा का कार्यक्रम बनाया. गहलोत ने सभा में हुंकार भरते हुए अजमेर की आठ सीटें जीतने का भी दावा किया.
नहीं शामिल हुए पायलट : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार इस यात्रा में कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, सचिन पायलट और मुकुल वासनिक को भी शामिल होना था. हालांकि, सचिन पायलट फिलहाल मध्यप्रदेश के दौरे पर हैं. ऐसे में पायलट इस यात्रा में शामिल नहीं हो सके, जबकि अजमेर उत्तर से पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता इस दौरान मौजूद रहे. बता दें कि महेंद्र सिंह रलावता पायलट के प्रबल समर्थक माने जाते हैं.
दो घंटे की देरी से शुरू हुई यात्रा : यात्रा सुबह 10:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन सीएम दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से घुघरा हेलीपैड पहुंचे, जहां अजमेर कांग्रेस के पदाधिकारी और प्रत्याशियों ने उनका स्वागत किया. इसके बाद दोपहर करीब 1.15 बजे सीएम गांधी भवन चौराहे पर पहुंचे. उन्होंने वहां मौजूद महात्मा गांधी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर यात्रा की शुरुआत की. इस दौरान सीएम के साथ अजमेर उत्तर से पार्टी प्रत्याशी महेंद्र सिंह रलावता मौजूद रहे.
सीएम के साथ नजर आए पायलट समर्थक रलावता : राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट अजमेर से सांसद रह चुके हैं. यहां उनका खासा प्रभाव है. ऐसे में अजमेर उत्तर से प्रत्याशी भी पायलट के कहने पर ही फाइनल हुआ है. वहीं, दूसरी बार रलावता को यहां टिकट मिला है. इधर, यात्रा के दौरान सीएम गहलोत ने रलावता को अपनी गाड़ी में बैठाकर यह संदेश देने की कोशिश की, कि पार्टी में सब ठीक है, लेकिन यात्रा में भीड़ की कमी चर्चा का विषय रहा.
ये है कांग्रेस की सात गारंटी
- गृहलक्ष्मी गारंटी : परिवार की महिला मुखिया को हर साल 10 हजार रुपए
- गौ धन गारंटी : गौ पालकों से 2 रुपए किलो गोबर की खरीद
- फ्री लैपटॉप गारंटी : सरकारी कॉलेज के पहले साल के विद्यार्थियों को फ्री लैपटॉप/ टैबलेट दिया जाएगा
- चिरंजीवी आपदा राहत बीमा गारंटी : प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान की सूरत में पीड़ित परिवार को 15 लाख रुपए तक की फ्री बीमा राहत
- अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी : हर विद्यार्थी के लिए अंग्रेजी माध्यम शिक्षा की गारंटी
- 500 रुपए में सिलेंडर : राजस्थान के 1.04 करोड़ परिवारों को 500 रुपए में गैस सिलेंडर
- ओपीएस गारंटी : सरकारी कर्मचारियों के लिए ओपीएस कानून लाया जाएगा.
ये है यात्रा का रूट : कांग्रेस की सात गारंटी यात्रा अजमेर के गांधी भवन चौराहे से शुरू होकर मदार गेट, क्लॉक टावर से होते हुए पड़ाव, केसर गंज, मार्टिनेंटल ब्रिज, अलवर गेट चौराहा व नगरा के रास्ते प्रकाश रोड स्थित एचबी फर्नीचर पहुंचेगी, जहां जनसभा का आयोजन होगा.