किशनगढ़ (अजमेर). मार्बल सिटी किशनगढ़ में नगरपरिषद चुनाव के बाद अब शहर की नई सरकार को जनता ने जनादेश दे दिया है. 60 वार्ड से पार्षद चुनने की बाद अब परिषद में सभापति पद के लिए कांग्रेस और भाजपा फिर आमने-सामने है. नगर परिषद सभापति पद के लिए 7 फरवरी को मतदान होना है.
सभापति पद के लिए भाजपा से दिनेश सिंह राठौड़ और कांग्रेस से प्रदीप अग्रवाल ने दावेदारी जताई है. हालांकि परिषद चुनाव में बीजेपी को स्पष्ट बहुमत मिला है. मगर सत्ता की राजनीति में कुछ भी सम्भव हो सकता है. किशनगढ़ के 60 वार्डों में भाजपा के 34 कांग्रेस के 17 और निर्दलीय 8 तो एक सीट RLP से पार्षद सदन पहुंचे हैं.
आकड़ो के लिहाज से भाजपा का बोर्ड बनाना तय माना जा रहा है. बीजेपी के वरिष्ट नेताओं ने भी सर्वसहमति से दिनेश सिंह राठौड़ का नामंकन दाखिल करवाने पहुंचे. कांग्रेस से प्रदीप अग्रवाल ने भी सभापति पद के लिए नामंकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान विधायक सुरेश टाक भी साथ नजर आये.
पढ़ें- चूरू: करीब एक करोड़ की ज्वेलरी और नकदी के साथ 3 युवक गिरफ्तार
अब 7 तारीख को सभापति की पिक्चर क्लीयर होगी कि परिषद में भाजपा के स्पष्ठ बहुमत पाकर सभापति दिनेश राठौड़ होंगे या राजनीति की उठापटक के चलते प्रदीप अग्रवाल सभापति की कुर्सी हासिल करते हैं. सभी दलों ने पार्षदों को अपनी-अपनी बाड़ेबंदी में पहुंचा दिया है.