अजमेर. जिले में अंगदान के प्रति लोगों को प्रेरित करने के उद्देश्य से अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा देश की 300 शाखाओं की ओर से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया.
इस रैली के माध्यम से आम जनता को अंगदान के प्रति जागरूक किया जा रहा है. इस जागरूकता के साथ ही अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन द्वारा यह जागरूकता रैली निकालने के लिए आईडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में नाम दर्ज करवाया जा रहा है.
इसी के तहत अजमेर के जेएलएन अस्पताल के बाहर से रैली की शुरुआत की गई. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने शिरकत की और लोगों को हाथों में तख्तियां लेकर अंगदान के प्रति जागरूक किया. वहीं रैली का समापन जिला कलेक्ट्रेट पर जाकर हुआ.
यह भी पढ़े: गणेश चतुर्थी स्पेशल: कोटा में इस बार आर्टिकल 370 हटने की थीम पर भी बिराजाएंगे गणपति बप्पा
वहीं महिला सम्मेलन के पदाधिकारी का कहना है कि मेडिकल अंगदान करने से कई गंभीर मरीजों को नया जीवनदान मिलता है, इसलिए सभी को अंग दान करना चाहिए.