सलूंबर : राजस्थान के सलूंबर जिले में बुधवार को एक लेपर्ड बाजार में पहुंच गया, जिससे लोगों में अफरा-तफरी मच गई. लेपर्ड के छत पर पहुंचने का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सलूंबर जिला मुख्यालय पर शहर के बीच एक लेपर्ड स्पॉट किया गया, जिसके बाद उसे पकड़ने के लिए वन विभाग ने उदयपुर से टीमें मंगवाई हैं.
सूचना मिलने पर हमने यहां से स्थानीय वनकर्मियों को मौके पर भेजा और उदयपुर से भी टीम को बुलाया गया है. लेपर्ड को जल्द रेस्क्यू किया जाएगा. : दिलीप सिंह चौहान, क्षेत्रीय वन अधिकारी, सलूंबर
वीडियो में नजर आ रहा है लेपर्ड : लेपर्ड आने की सूचना के साथ ही बाजार में अफरा तफरी मच गई. जैसे ही लोगों ने देखा तो उनके होश उड़ गए. इस पूरी घटना की सूचना वन विभाग की आला अधिकारी को दी गई है. वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और लेपर्ड की तलाश की जा रही है. वीडियो में दिख रहा है कि लेपर्ड भागकर एक घर की छत पर चला गया था. मकान की छत पर लेपर्ड आराम से बैठा रहा. यहीं नहीं लेपर्ड एक घर से दूसरे घर की छतों पर कूदता भी दिख रहा है.
पढ़ें. लेपर्ड के हमले से दहशत का माहौल, रेस्क्यू करने में जुटी वन विभाग की टीम
स्थानीय व्यक्ति राहुल ने बताया कि छत पर अचानक लेपर्ड दिखाई दिया, जिसकी सूचना अन्य लोगों को दी गई. फिलहाल वन विभाग के अधिकारी तलाश करने में जुटे हुए हैं, लेकिन अभी तक लेपर्ड का कोई सुराग नहीं लगा है. सलूंबर में जहां लेपर्ड आया वहां पर भीड़ जमा हो गई.