ETV Bharat / technology

UPDATE: एयरटेल ने वेबसाइट से हटाया वॉयस कॉलिंग वाला प्लान, कहा- 'वो सिर्फ टेक्निकल ग्लिच था' - AIRTEL VOICE AND SMS ONLY PLAN

TRAI द्वारा जारी किए गए निर्देशों का पालन करते हुए, Bharti Airtel ने वॉइस और SMS-ओनली प्रीपेड प्लान्स की शुरुआत कर दी है.

Bharti Airtel
Bharti Airtel (फोटो - ETV Bharat File)
author img

By ETV Bharat Tech Team

Published : Jan 22, 2025, 12:45 PM IST

हैदराबाद: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक अनिवार्य नियम बनाया था कि उन्हें अपने यूज़र्स को इंटरनेट डेटा खरीदने के लिए मजबूर किए बिना, सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करने होंगे. 22 जनवरी 2025, बुधवार की सुबह, ईटीवी भारत ने भारती एयरटेल की वेबसाइट पर दो प्रीपेड प्लान्स को स्पॉट किया है, जिसमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स दिए जा रहे थे.

एयरटेल ने ईटीवी भारत को दिया जवाब

एयरटेल की वेबसाइट पर उस लिस्टिंग के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि कंपनी ने ट्राई के नियमों का पालन करने के लिए अपने दो वैल्यू पैक- 509 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया है और उनमें सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे. लिहाजा, ऐसा लग रहा था कि एयरटेल ने टेक्निकली अपने इन दोनों प्लान्स को महंगा कर दिया है, क्योंकि ट्राई के नियमों को मानने के लिए उन्होंने मौजूदा प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया.

हालांकि, इसके बारे में स्पष्ट और सटीक जानकारी पाने के लिए ईटीवी भारत ने एयरटेल से संपर्क किया. कंपनी ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच था, जिसके कारण वेबसाइट पर प्लान्स विज़िबल हो रहे थे. अब उन्हें वेबसाइट से हटा दिया गया है." आइए हम आपको बताते हैं कि टेक्निकल ग्लिच के कारण एयरटेल की वेबसाइट में 509 और 1999 रुपये वाले में क्या-क्या बदलाव और बेनिफिट्स दिख रहे थे.

509 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel ने अपने 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है, जिसके अंतर्गत अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि कंपनी द्वारा इस प्लान की वैधता 84 दिनों की रखी गई है.

इसके अलावा अतिरिक्त Airtel रिवॉर्ड के तौर पर इसमें Airtel Xstream ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ्त हैलो ट्यून्स मिलती हैं. एयरटेल की माने तो वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति माह है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले, इस प्लान में 6GB डेटा भी शामिल था.

1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel के 509 रुपये के प्लान के अलावा, जो यूजर्स लंबी अवधि या सालाना प्लान लेना पसंद करते हैं, उनके लिए कंपनी ने 1,999 रुपये का सालाना प्लान पेश किया है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मैसेज की सुविधा मिलती है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों तक की रखी गई है.

Airtel के 1,999 रुपये के सालाना प्लान में अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड के तौर पर Airtel Xstream ऐप पर मुफ़्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ़्त हैलो ट्यून्स मिलती हैं. कंपनी की प्लान्स लिस्ट में यह प्रीपेड प्लान पहले भी मौजूदा था और इसके साथ ग्राहकों को 24GB डेटा भी मिलता था.

क्या है कंपनी का लक्ष्य
Bharti Airtel ने इन मौजूदा प्रीपेड प्लान्स से बंडल में मिलने वाले डेटा लाभ को हटा दिया है. ऐसे में कंपनी का मानना है कि बाजार में उनकी कीमत बनी रहेगी, क्योंकि Airtel ने निकट अवधि में प्रति यूजर्स औसत राजस्व 300 रुपये का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पूरा करने में ये प्रीपेड प्लान्स मदद कर सकते हैं. इसे उच्च मूल्य खंड को लक्षित करने वाले टैरिफ समायोजन के रूप में देखा जा सकता है.

ध्यान दें: इस ख़बर को एयरटेल से मिले एक्सक्लूसिव बयान के बाद अपडेट किया गया है.

हैदराबाद: भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) ने टेलीकॉम कंपनियों के लिए एक अनिवार्य नियम बनाया था कि उन्हें अपने यूज़र्स को इंटरनेट डेटा खरीदने के लिए मजबूर किए बिना, सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स वाले प्लान्स ऑफर करने होंगे. 22 जनवरी 2025, बुधवार की सुबह, ईटीवी भारत ने भारती एयरटेल की वेबसाइट पर दो प्रीपेड प्लान्स को स्पॉट किया है, जिसमें सिर्फ वॉयस कॉलिंग और एसएमएस बेनिफिट्स दिए जा रहे थे.

एयरटेल ने ईटीवी भारत को दिया जवाब

एयरटेल की वेबसाइट पर उस लिस्टिंग के मुताबिक, ऐसा लग रहा था कि कंपनी ने ट्राई के नियमों का पालन करने के लिए अपने दो वैल्यू पैक- 509 रुपये और 1,999 रुपये वाले प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया है और उनमें सिर्फ वॉयस कॉल और एसएमएस बेनिफिट्स मिलेंगे. लिहाजा, ऐसा लग रहा था कि एयरटेल ने टेक्निकली अपने इन दोनों प्लान्स को महंगा कर दिया है, क्योंकि ट्राई के नियमों को मानने के लिए उन्होंने मौजूदा प्लान्स से डेटा बेनिफिट्स को हटा दिया.

हालांकि, इसके बारे में स्पष्ट और सटीक जानकारी पाने के लिए ईटीवी भारत ने एयरटेल से संपर्क किया. कंपनी ने ईटीवी भारत को बताया कि, "यह सिर्फ एक टेक्निकल ग्लिच था, जिसके कारण वेबसाइट पर प्लान्स विज़िबल हो रहे थे. अब उन्हें वेबसाइट से हटा दिया गया है." आइए हम आपको बताते हैं कि टेक्निकल ग्लिच के कारण एयरटेल की वेबसाइट में 509 और 1999 रुपये वाले में क्या-क्या बदलाव और बेनिफिट्स दिख रहे थे.

509 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel ने अपने 509 रुपये वाले प्रीपेड प्लान को संशोधित किया है, जिसके अंतर्गत अब अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 900 SMS मैसेज भेजने की सुविधा मिलेगी. बता दें कि कंपनी द्वारा इस प्लान की वैधता 84 दिनों की रखी गई है.

इसके अलावा अतिरिक्त Airtel रिवॉर्ड के तौर पर इसमें Airtel Xstream ऐप पर मुफ्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ्त हैलो ट्यून्स मिलती हैं. एयरटेल की माने तो वॉयस और एसएमएस-ओनली प्लान की प्रभावी कीमत लगभग 167 रुपये प्रति माह है. ध्यान देने वाली बात यह है कि पहले, इस प्लान में 6GB डेटा भी शामिल था.

1,999 रुपये का प्रीपेड प्लान
Airtel के 509 रुपये के प्लान के अलावा, जो यूजर्स लंबी अवधि या सालाना प्लान लेना पसंद करते हैं, उनके लिए कंपनी ने 1,999 रुपये का सालाना प्लान पेश किया है. इस प्लान में आपको अनलिमिटेड वॉयस कॉल और 3,600 एसएमएस मैसेज की सुविधा मिलती है और इस प्लान की वैधता 365 दिनों तक की रखी गई है.

Airtel के 1,999 रुपये के सालाना प्लान में अतिरिक्त एयरटेल रिवॉर्ड के तौर पर Airtel Xstream ऐप पर मुफ़्त कंटेंट, अपोलो 24/7 सर्किल मेंबरशिप और मुफ़्त हैलो ट्यून्स मिलती हैं. कंपनी की प्लान्स लिस्ट में यह प्रीपेड प्लान पहले भी मौजूदा था और इसके साथ ग्राहकों को 24GB डेटा भी मिलता था.

क्या है कंपनी का लक्ष्य
Bharti Airtel ने इन मौजूदा प्रीपेड प्लान्स से बंडल में मिलने वाले डेटा लाभ को हटा दिया है. ऐसे में कंपनी का मानना है कि बाजार में उनकी कीमत बनी रहेगी, क्योंकि Airtel ने निकट अवधि में प्रति यूजर्स औसत राजस्व 300 रुपये का लक्ष्य रखा है और इस लक्ष्य को पूरा करने में ये प्रीपेड प्लान्स मदद कर सकते हैं. इसे उच्च मूल्य खंड को लक्षित करने वाले टैरिफ समायोजन के रूप में देखा जा सकता है.

ध्यान दें: इस ख़बर को एयरटेल से मिले एक्सक्लूसिव बयान के बाद अपडेट किया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.