नसीराबाद (अजमेर). आगामी 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में माल रोड पर स्थित 475 इंजीनियरिंग बिग्रेड ने स्थानीय सेना स्टेशन कमांडर व बिग्रेडियर समीर कौशल की अध्यक्षता में कोरोना से जंग में अपनी सहभागति निभाने वाले Corona योद्धाओं का सम्मान कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान सेना के कई अधिकारी मौजूद रहे.
इस कार्यक्रम में 20 कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया. वहीं इस दौरान सेना पाइप बैंड ने देश भक्ति की धुनों से कोरोना योद्धाओं का मन मोह लिया. ऐसे में मंच पर मौजूद कोरोना योद्धा अभिभूत हो उठे.
यह भी पढ़ेंः जोधपुर: प्लाज्मा डोनेशन बढ़ाने के लिए किया गया दाताओं का सम्मान
सेना के सम्मान कार्यक्रम में राजकीय सामान्य चिकित्सालय प्रभारी डाक्टर विनय कपूर, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर बृजमोहन खांडवा, वरिष्ठ चिकित्सा अधिकारी डाक्टर नीरज नागर, लैब टेक्नीशियन लवकुश कुमार, एएनएम अनीता राजानी और नसीराबाद उपखंड के श्रीनगर कस्बे में स्थित ब्लाक चिकित्सा अधिकारी कैलाश श्रीवास्तव सहित कई अन्य लोगों का सम्मान किया गया.
प्रभारी डॉक्टर विनय कपूर, हर्षित और गौरव ने बताया कि यह हमारे लिए बहुत गर्व की बात है. सैनिकों द्वारा हम लोगों का सम्मान करना बहुत बड़ी बात है. इस सम्मान को पाकर कोरोना योद्धायों के कार्य में और भी गति आएगी.