ब्यावर (अजमेर). जवाजा थाना इलाके में खेत में काम कर किसान दंपति पर जानलेवा हमला होने का आरोप है. हमले में महिला गंभीर रुप से घायल हो गई. जिसे ब्यावर के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
यह घटना ब्यावर के जवाजा थाना क्षेत्र स्थित रूपाणा गांव की है. बताया जा रहा है कि रूपाणा गांव निवासी बलवीर सिंह रावत का गांव के ही कुलदीप सिंह के साथ खेत में पानी निकासी को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा था. पीड़ित ने आरोप लगाते हुए कहा कि जिसके चलते कुलदीप के साथ कुछ अन्य लोगों ने खेत में काम कर रहे उस पर और उसकी पत्नी पायल पर धारदार हथियारों से हमला कर दिया.
यह भी पढ़ें : बायोफ्यूल के लिए पॉलिसी बनाने वाला पहला राज्य बना राजस्थान, डिप्टी सीएम पायलट बोले - किसानों को भी आय का अतिरिक्त जरिया मिलेगा
हमले में बलवीर की पत्नी के पैर में गहरा घाव हो गया. इस दौरान कुलदीप ने बलवीर पर भी कुल्हाडी से वार किया, लेकिन वह अपने को बचाने में सफल हो गया. मौके पर पहुंचे परिजन महिला को राजकीय अमृतकौर अस्पताल लेकर पहुंचे. जहां चिकित्सकों ने उसे भर्ती कर लिया है.
यह भी पढ़ें: जोरदार बारिश से मौसम हुआ खुशनुमा, लोगों को मिली राहत
फिलहाल मामले में अभी तक किसी पक्ष की ओर से स्थानीय थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है. वहीं घायल महिला का प्राथमिक उपचार करने के बाद चिकित्सों ने उसे ब्यावर रैफर कर दिया है.