केकड़ी (अजमेर). जिले के केकड़ी थाना इलाके के जूनिया गांव में होम आइसोलेट एक युवक ने गुरुवार को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आत्महत्या करने के कारणों का खुलासा नही हो पाया है. वहीं पुलिस ने युवक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है.
थाने के दीवान मदनलाल मीणा ने बताया कि गुरुवार को दोपहर जूनियां निवासी मुश्ताक पुत्र अब्दुल जब्बार ने अपने कमरे में लगे छत के कड़े में फांसी का फंदा लगाकर अपनी आत्महत्या कर ली.
मृतक युवक जब काफी देर तक कमरे से बाहर नहीं निकला तो उसकी बहन ने आवाज दी, आवाज के बाद जब जवाब नहीं मिला तो उसकी बहन ने कमरे की खिड़की से अंदर झांककर देखा तो युवक फांसी के फंदे पर लटका दिखा.
पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट
इसके बाद चिल्लाने पर परिजन और पड़ौसी मौके पर पहुंचे. सूचना पर केकड़ी पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से नीचे उतरा. इसके बाद पुलिस ने शव को केकड़ी चिकित्सालय पहुंचाया, जहां मेड़िकल टीम ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है. मेड़िकल टीम ने एहतियान के तौर पर युवक का सैंपल भी लिया है.
पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव
परिजनों ने बताया कि युवक किसी तरह के अवसाद में नहीं था. बताया गया है कि युवक जयपुर सहित कई जगहों पर टैक्सी चलाने का कार्य करता था. लाॅकडाउन के बाद दो दिन पुर्व ही झाड़ली गांव से लौटा था. इसके बाद चिकित्सा विभाग की टीम ने युवक को होम आइसोलेट किया था. केकड़ी पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.
इकलौता पुत्र था मृतक
मृतक युवक मुश्ताक घर में इकलौता पुत्र था. मृतक के तीन बहने हैं और पिता सिलाई का काम करते हैं. वहीं उसकी मां मजदूरी का करती है. युवक की फांसी लगाकर आत्महत्या करने के बाद से ही परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. वहीं घर की आर्थिक स्थिति खराब है.