अजमेर. अजमेर जीआरपी ने ट्रेन में अवैध रूप से ले जाए जा रहे एयरगन्स के छर्रे जब्त किए है. जीआरपी पुलिस ने एक ट्रेन में रेल डाक सेवा के कोच से 10 हजार नग एयरगन के छर्रे और 50 नग स्प्रिंग को जब्त किए गए है. जीआरपी पुलिस द्वारा स्टेशन पर विशेष चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर रेलवे स्टेशन पर चप्पे-चप्पे पर सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को बिना तलाशी के बाहर नहीं निकाला जा रहा है. इस दौरान मुखबिर की सूचना पर डाक ले जाने वाले एक कोच को चेक किया गया. जहां मणिपुर इम्फाल जाने वाले एक पार्सल की तलाशी ली गई. जिसमें 50 नग स्प्रिंग व 10 हजार नग एयरगन के छर्रे पाए गए. जिन्हें जीआरपी ने जब्त कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है.
जीआरपी थाना प्रभारी रामअवतार ने बताया कि आपराधिक घटनाओं की रोकथाम व चुनाव के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है. इसी बीच एक ट्रेन में कारतूस जाने की मुखबिर से सूचना मिली थी. इसे लेकर सोमवार रात उदयपुर-खजुराहो ट्रेन की तलाशी ली गई. तलाशी के दौरान मिले इस सामान को जब्त किया है. पुलिस इस मामले में हर पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच में जुटी है. जिससे कि मामले की हकीकत सामने आए. उन्होंने कहा कि इतनी बड़ी संख्या में रेलवे डाक के माध्यम से सामान भेजना गैर कानूनी है और यह सामान एयरगन के काम में लिया जाता है. इस मामले में हर पहलुओं को ध्यान में रखते हुए पुलिस जांच में जुटी हुई है.