अजमेर. जिले के मेडिकल छात्रा और रेजीडेंट डॉक्टर सोमवार को हड़ताल पर रहे हैं. साथ ही कुछ बड़े निजी अस्पताल की ओपीडी भी आज ठप रहे है. जिससे मरीजों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.वहीं अस्पतालों में सुबह से ही मरीजों की लंबी कतार देखने को मिली और डॉक्टरों के कमरे खाली नजर आ रहे हैं.
वहीं मेडिकल छात्र और रेजिडेंट डॉक्टर 24 घंटे का कार्य बहिष्कार कर विरोध कर रहे हैं. पश्चिम बंगाल में हुए डॉक्टरों के साथ मारपीट के मामले को लेकर सरकार पर दबाव बनाने के लिए और अपनी जरूरी मांगों को मनवाने के लिए डॉक्टर्स हड़ताल पर हैं.
डॉक्टर्स के न होने से मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. वहीं कई मरीजों के ऑपरेशन भी होने थे मगर डॉक्टरों के हड़ताल को देखते हुए ऑपरेशन भी स्थगित कर दिए गए.