अजमेर. देशभर में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर लोग परेशान हैं और सभी इस महामारी से बचने का उपाय ढूंढ रहे हैं. ऐसे में कोरोना कर्मवीर इस वायरस को मारने और लोगों को बचाने के लिए काम कर रहें हैं. राजस्थान पुलिस के जवान हो चाहे नर्सिंग कर्मी हो या स्वच्छता सैनिक, सभी इस कोरोना वायरस को हराने में जुटे हुए हैं. इसी के चलते अजमेर के सूफी संत ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह के बाहर उन कर्मवीरों का गुलाब के फूलों की वर्षा कर स्वागत किया गया.
लॉकडाउन और खारीकुई में 5 कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद दरगाह थाना, कोतवाली ,क्लॉक टावर और गंज थाना इलाके में कर्फ्यू लगाया गया था. इस मुश्किल वक्त में स्वास्थ्य कर्मी, नर्सिंग कर्मी, चिकित्सक और पुलिसकर्मी मुस्तैदी से सर्वेक्षण और अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रहे हैं. जिसके चलते इन कर्मवीरों का उत्साह बढ़ाने और उन्हें धन्यवाद देने के लिए दरगाह बाजार के अंदर कोर्ट क्षेत्र में पुष्प वर्षा कर उनका स्वागत किया गया. मौके पर दरगाह सीओ रजत विश्नोई, थाना प्रभारी हेमराज मूड और अन्य लोग मौजूद रहे.
ये पढ़ें- कोरोना Hotspot बने 11 जिलों के साथ VC, लॉकडाउन की अवधि बढ़ाने को लेकर कोई निर्देश नहीं
दरगाह के सामने खादिम सहित अन्य ने फूल बरसा कर कोरोना कर्मवीरों का स्वागत किया. इसी तरह अंदरकोट तालीमात रूहानियत कमेटी संयोजक एस एम अकबर महफूज बेग, लतीफ और अन्य लोगों ने भी घरों की छतों से कोरोना वॉरियर्स पर फूल बरसाए. जहां लोगों ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान पुलिस, चिकित्सा विभाग मुस्तैदी से अपनी सेवाओं में जुटे हैं तो लोगों को भी इनकी हौसला अफजाई करनी चाहिए.