ETV Bharat / state

अजमेरः 11 वर्षीय मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार, पत्थरों से कुचलकर की थी हत्या - पुष्कर में बच्ची के साथ दुष्कर्म

पुष्कर में मंगलवार सुबह 11 साल की मासूम के शव के मामले में खुलासा हो गया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा प्रेस वार्ता के दौरान सारी जानकारी दी.

girl murdered in pushkar, 11 साल की बच्ची की हत्या
मासूम का हत्यारा हुआ गिरफ्तार
author img

By

Published : Jun 22, 2021, 7:23 PM IST

Updated : Jun 22, 2021, 8:12 PM IST

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 साल की मासूम का शव मिला था. जिसके साथ दुष्कर्म कर के हत्या करने का आशंका जताई जा रही थी.

पढ़ेंः दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने पुष्कर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया.

कुछ ही घंटों में हुआ खुलासा

अजमेर के पुष्कर थाना अंतर्गत खोरी गांव के पास बैजनाथ की पहाड़ियों में हुई 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुष्कर पुलिस ने महज 6 घंटों में खुलासा करते हुए मासूम के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा की प्रेस वार्ता

21 जून 2021 सोमवार के दिन 11 साल की एक बालिका रोजाना की तरह बकरियां चराने जंगल में गई थी. जब शाम को घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान परिजनों को मासूम आशा खोरी गांव के पास स्थित बैजनाथ पहाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर देर रात थाना अधिकारी राजेश मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मासूम के शव को पुष्कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. घटनाक्रम के पूरे साक्ष्य जुटाना शुरू कर थाना अधिकारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा की प्रेस वार्ता

आरोपी की तलाश में स्पेशल टीम सहित अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र उर्फ संतु 24 साल होकरा निवासी युवक शराब का आदि है और लड़ाई-झगड़े जैसे कई मामलों में पहले भी वांछित पाया गया है. जिस पर पुलिस थाना पुष्कर के कांस्टेबल सुनील पारीक ने सुरेंद्र की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उसकी लोकेशन का पता किया. जिसमें सामने आया कि सुरेंद्र ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः नातरा की चाहत में पति बन गया वहशी, जमीन ने उगला राज...

सुरेंद्र को गिरफ्तार कर के पुलिस ने जब पूछताछ कर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिस पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा पुष्कर पहुंचे और मामले का खुलासा किया साथ पुष्कर पुलिस टीम को बधाई देते हुए सम्मनित कर इनाम देने की बात कही. आरोपी को न्यायालय में 48 घंटो के भीतर चालान पेश करने की बात कही.

क्या था पूरा मामलाः

तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे. दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.

विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशाना

पुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. उद्वेलित करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.

पुष्कर (अजमेर). तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 साल की मासूम का शव मिला था. जिसके साथ दुष्कर्म कर के हत्या करने का आशंका जताई जा रही थी.

पढ़ेंः दरिंदगी की हदें पार : पुष्कर में 11 साल की मासूम की पत्थरों से कुचलकर हत्या, ज्यादती की आशंका

इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कुछ ही घंटों के अंदर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. पूरे मामले का खुलासा जिला पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा ने पुष्कर थाने में आयोजित प्रेसवार्ता के दौरान किया.

कुछ ही घंटों में हुआ खुलासा

अजमेर के पुष्कर थाना अंतर्गत खोरी गांव के पास बैजनाथ की पहाड़ियों में हुई 11 साल की मासूम के साथ दुष्कर्म और हत्या के मामले में पुष्कर पुलिस ने महज 6 घंटों में खुलासा करते हुए मासूम के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा की प्रेस वार्ता

21 जून 2021 सोमवार के दिन 11 साल की एक बालिका रोजाना की तरह बकरियां चराने जंगल में गई थी. जब शाम को घर नहीं लौटी तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की. तलाशी के दौरान परिजनों को मासूम आशा खोरी गांव के पास स्थित बैजनाथ पहाड़ी में अर्धनग्न अवस्था में मिली. इसकी सूचना पुलिस को दी गई. सूचना पाकर देर रात थाना अधिकारी राजेश मीणा टीम के साथ मौके पर पहुंचे. उन्होंने मामले की गंभीरता को देखते हुए मासूम के शव को पुष्कर अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया. घटनाक्रम के पूरे साक्ष्य जुटाना शुरू कर थाना अधिकारी ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

पुलिस कप्तान जगदीश चंद्र शर्मा की प्रेस वार्ता

आरोपी की तलाश में स्पेशल टीम सहित अलग-अलग टीमें बनाकर संदिग्ध लोगों से पूछताछ शुरू की गई. पूछताछ में सामने आया कि सुरेंद्र उर्फ संतु 24 साल होकरा निवासी युवक शराब का आदि है और लड़ाई-झगड़े जैसे कई मामलों में पहले भी वांछित पाया गया है. जिस पर पुलिस थाना पुष्कर के कांस्टेबल सुनील पारीक ने सुरेंद्र की गतिविधियों की जानकारी लेते हुए उसकी लोकेशन का पता किया. जिसमें सामने आया कि सुरेंद्र ने ही इस वारदात को अंजाम दिया है.

पढ़ेंः नातरा की चाहत में पति बन गया वहशी, जमीन ने उगला राज...

सुरेंद्र को गिरफ्तार कर के पुलिस ने जब पूछताछ कर मामले की जानकारी उच्च अधिकारियों को दी. जिस पर अजमेर जिला पुलिस अधीक्षक जगदीश शर्मा पुष्कर पहुंचे और मामले का खुलासा किया साथ पुष्कर पुलिस टीम को बधाई देते हुए सम्मनित कर इनाम देने की बात कही. आरोपी को न्यायालय में 48 घंटो के भीतर चालान पेश करने की बात कही.

क्या था पूरा मामलाः

तीर्थ नगरी के निकट ग्राम खोरी की पहाड़ियों में मंगलवार की सुबह 11 वर्षीय मासूम का शव मिलने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. परिजन सोमवार रात से मासूम की तलाश में थे. दरअसल, पुष्कर के निकट बैद्यनाथ महादेव मंदिर के पास पहाड़ी क्षेत्र में एक 11 वर्षीय मासूम बकरियां चराने गई थी. देर रात हो जाने के बाद भी बच्ची के घर नहीं लौटने पर परिजनों ने पुष्कर पुलिस को सूचना दी थी. जिसके बाद पुलिस ने बच्ची की तलाश शुरू कर दी. घंटों की तलाश के बाद खोरी ग्राम की पहाड़ी पर विक्षिप्त हालत में मासूम का शव मिला. पुलिस ने मासूम का शव राजकीय चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवाया है, जिसका मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया गया है.

विपक्षी दलों ने साधा सरकार पर निशाना

पुष्कर की इस घटना को लेकर विपक्षी दलों ने इसे गहलोत सरकार की विफलता बताया है. उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि एक मासूम को पत्थर से कूट कूट कर मार दिया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है. राजस्थान रेपिस्तान बन चुका है. वहीं, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा सरकार का इकबाल खत्म हो चुका है. इस प्रकार की घटनाएं समाज को परेशान करती हैं. उद्वेलित करती हैं. गृह मंत्रालय देख रहे मुख्यमंत्री अपनी जिम्मेदारी से नहीं बच सकते हैं.

Last Updated : Jun 22, 2021, 8:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.