ETV Bharat / state

अजमेरः जिला परिषद के 32 वार्डों के लिए 77 उम्मीदवार मैदान में - Ajmer latest news

अजमेर में जिला परिषद सदस्य के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को दोपहर 3 बजे बाद जिला परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. जिला परिषद सदस्य के लिए अब 32 वार्डों में 77 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.

Ajmer latest news, Ajmer Hindi News
32 वार्डों के लिए 77 उम्मीदवार मैदान में
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 4:19 AM IST

अजमेर. अजमेर में के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को दोपहर 3 बजे बाद जिला परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. जिला परिषद सदस्य के लिए अब 32 वार्डों में 77 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.

बुधवार को जिला परिषद सदस्य के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने समर्थन में बैठाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. दोनों ही राजनैतिक पार्टियों को इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली. इस रस्साकशी में 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार दाधीच ने कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है. वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप पचार के समर्थन में गजेन्द्र कुमार सेन ने नामांकन वापस लिया. वहीं वार्ड 24 में बीजेपी ने कांग्रेस के निर्विरोध सीट जीत लेने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी हनुमान भादू का पूर्व में नामांकन निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ेंः भीलवाड़ा : पंचायती राज चुनाव में महिलाओं ने घूंघट में किया नामांकन दाखिल...

ऐसे में दो निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस ने अपने समर्थन में नामांकन वापस लेने के लिए राजी भी कर लिया था और सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा के समक्ष दोनों निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन वापसी के लिए पहुंच भी गए थे. लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए एक निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह को अपने साथ ले गए. वहीं दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति ने अपना नामांकन कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वापस ले लिया है.

इधर, बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए उसे अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है. वार्ड 30 से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी श्रवण सिंह के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. वार्ड 32 से निर्दलीय उम्मीदवार इरफान, मोती लाल गुर्जर, शरीफ मोहम्मद खान, सलीमुद्दीन चीता ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीलाल के पक्ष में अपने नाम वापस लिए है. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने जिला परिषद एवं 11 पंचायत समितियों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

अजमेर. अजमेर में के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन 8 निर्दलीय उम्मीदवारों ने नामांकन वापस लिए हैं. इसके साथ ही बुधवार को दोपहर 3 बजे बाद जिला परिषद चुनाव को लेकर प्रत्याशियों की स्थिति स्पष्ट हो गई है. जिला परिषद सदस्य के लिए अब 32 वार्डों में 77 प्रत्याशी मैदान में रह गए हैं.

बुधवार को जिला परिषद सदस्य के लिए उम्मीदवारों के नामांकन वापसी के अंतिम दिन बीजेपी और कांग्रेस ने पार्टी से बगावत कर चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे निर्दलीय उम्मीदवारों को अपने समर्थन में बैठाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया. दोनों ही राजनैतिक पार्टियों को इसमें कुछ हद तक सफलता भी मिली. इस रस्साकशी में 8 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन वापस लिया है.

जानकारी के मुताबिक निर्वाचन क्षेत्र संख्या 1 से निर्दलीय उम्मीदवार कृष्ण कुमार दाधीच ने कांग्रेस उम्मीदवार ओमप्रकाश के समर्थन में अपना नामांकन वापस ले लिया है. वार्ड 3 से बीजेपी प्रत्याशी दिलीप पचार के समर्थन में गजेन्द्र कुमार सेन ने नामांकन वापस लिया. वहीं वार्ड 24 में बीजेपी ने कांग्रेस के निर्विरोध सीट जीत लेने के मंसूबों पर पानी फेर दिया. वार्ड से बीजेपी प्रत्याशी हनुमान भादू का पूर्व में नामांकन निरस्त कर दिया गया था.

पढ़ेंः भीलवाड़ा : पंचायती राज चुनाव में महिलाओं ने घूंघट में किया नामांकन दाखिल...

ऐसे में दो निर्दलीय प्रत्याशियों को कांग्रेस ने अपने समर्थन में नामांकन वापस लेने के लिए राजी भी कर लिया था और सहायक निर्वाचन अधिकारी कैलाश चंद शर्मा के समक्ष दोनों निर्दलीय प्रत्याशी नामांकन वापसी के लिए पहुंच भी गए थे. लेकिन इस दौरान बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सक्रियता दिखाते हुए एक निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह को अपने साथ ले गए. वहीं दूसरी निर्दलीय प्रत्याशी ज्योति ने अपना नामांकन कांग्रेस उम्मीदवार के पक्ष में वापस ले लिया है.

इधर, बीजेपी ने निर्दलीय प्रत्याशी दौलत सिंह को भाजपा की सदस्यता दिलाते हुए उसे अप्रत्यक्ष रूप से बीजेपी का उम्मीदवार घोषित किया है. वार्ड 30 से निर्दलीय प्रत्याशी लक्ष्मण सिंह ने बीजेपी प्रत्याशी श्रवण सिंह के पक्ष में नामांकन वापस लिया है. वार्ड 32 से निर्दलीय उम्मीदवार इरफान, मोती लाल गुर्जर, शरीफ मोहम्मद खान, सलीमुद्दीन चीता ने कांग्रेस प्रत्याशी श्रीलाल के पक्ष में अपने नाम वापस लिए है. पूर्व मंत्री नसीम अख्तर ने जिला परिषद एवं 11 पंचायत समितियों में कांग्रेस की जीत का दावा किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.