अजमेर. जयपुर-अजमेर पर गांधीनगर थाने के सामने देर रात गलत दिशा में जा रहे ट्रक और वीडियोकोच बस के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसे में बस सवार करीब 12 यात्री घायल हो गए. हादसे के बाद घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर्स ने भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची.
बताया जा रहा है कि एक वीडियोकोच बस पाली के रोहीट कस्बे से करीब 40-45 सवारियां भरकर हरिद्वार जा रही थी. रात 9.45 बजे डिवाइडर के कट को क्रॉस कर एक ट्रक गलत दिशा में आ सामने से आ रहा था. इसी बीच ट्रक और बस के बीच आमने सामने की भिड़ंत हो गई. हादसा इतना जबरदस्त था कि बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. हादसे के बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई.
हादसे के बाद मौके पर जाम लग गया. घायलों को एंबुलेंस और निजी वाहनों से राजकीय यज्ञनारायण अस्पताल पहुंचाया गया. हादसे में पाली निवासी रामनरायण और भंवरराम रेवारी सहित अन्य घायलों को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया गया है. सूचना पर गांधीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और यातायात डायवर्ट कर वाहनों को गुजारा.