ETV Bharat / entertainment

जयपुर फैशन शो: रैंप पर उतरे कई सितारे, 'भांग वाली ड्रेस' देख लोग बोले वाह! - rajasthan hindi news

जयपुर में आयोजित तीन दिवसीय फैशन शो का शुक्रवार को (JAIPUR FASHION SHOW) समापन हुआ. इस दौरान शो में कई डिजाइनर्स ने अपना कलेक्शन पेश किया. साथ ही बॉलीवुड और टीवी के सितारों ने शो में चार चांद लगाए.

jaipur-
जयपुर फैशन शो
author img

By

Published : Apr 9, 2022, 5:23 PM IST

जयपुर. राजधानी में तीन दिवसीय फैशन शो का शुक्रवार को समापन (Jaipur Fashion Show Ends) हुआ. आखिरी दिन यहां ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिला. जयपुर कॉट्योर शो 2022 में टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा अदा खान भी रैंप पर उतरी थी. वहीं, रोडीज़, बिग बॉस फेम कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी आकर्षण का केंद्र रहे. शो की ओपनिंग फैशन लेबल शिवायु के साथ हुई. जहां डिजाइनर शिवानी और आयुष सोनी ने अपना कलेक्शन शोकेस किया. इंडियन वेडिंग स्टोरी से प्रेरित इस कलेक्शन में शादी से सगाई, मेहंदी, संगीत जैसे आयोजनों में पहने जाने वाले इंडियन वेडिंग गारमेंट्स को शोकेस किया गया.

जयपुर फैशन शो

इनमें कुछ डिज़ाइन्स में अरेबिक टच के कारण भारत के दो मुख्य कल्चर्स की झलक देखने को मिली. शो के अगले राउंड में डिज़ाइनर सुमन (ramp walk in jaipur fashion show 2022) गट्टानी ने अपने कलेक्शन के जरिए ब्राइडल में लग्जरी का समावेश पेश किया. जिसमें इंडियन रंगों के लग्जरी फैब्रिक्स मूंगा, मटका सिल्क, बनारसी सिल्क, कॉटन सिल्क पर सदियों पुराने हैवी हैंडवर्क जैसे ताम्बे, कसक, डोरी टिकी और मोती का हैंडवर्क रैंप पर शोकेस हुआ. इसके बाद डिज़ाइनर ऋचा डागा अपना पेस्टल समर स्प्रिंग कलेक्शन को पेश किया. सॉफ्ट कॉटन चंदेरी, ऑर्गेज़ा जैसे फैब्रिक्स की साड़ी, अनारकली और प्लाज़ो खास रही. इन सभी पर ऑम्ब्रे डाई और हैंडपेंटिंग देखने को मिला.

जयपुर फैशन शो
जयपुर फैशन शो

विंटेज कलेक्शन की खूबसूरती भी पेश की गई

अगले राउंड में डिज़ाइनर प्रीती टाक ने गर्मियों को देखते हुए पेस्टल कलेक्शन के जरिए विंटेज और हेरिटेज से प्रेरित कट्स और पेटर्न्स पेश किए. साथ ही गारमेंट्स को मॉडर्न टच देते हुए आर्किटेक्ट से प्रेरित एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत नमूना पेश किया. ज्वेलरी डिज़ाइनर आयशा और राधिका ने मॉडर्न वीमेन की रोजमर्रा ज्वेलरी को शोकेस किया. जिसमें सेमी प्रेशियस हस्तनिर्मित फ्यूज़न ज्वेलरी खास रही. इसके बाद डिज़ाइनर विभा शर्मा ने अपने कलेक्शन को प्रस्तुत किया. जहां उनका कलेक्शन भगवान कृष्ण और राधा से प्रेरित रहा. इसे देखते हुए कलेक्शन में कलर्स और फेब्रिक्स भी वहीं इस्तेमाल हुए, जिसमें राधा कृष्ण की झलक दिखती हो. शो का भव्य समापन फ्यूशिया के कलेक्शन के साथ हुआ. जिसमें प्रिंटेड फैब्रिक पर हैवी वर्क के साथ तैयार किए गए लहंगे और शेरवानी देखने को मिले.

जयपुर फैशन शो
जयपुर फैशन शो

भांग के कपड़ें पहन रैंप पर उतरी मॉडल

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली रावत के साथ टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर भी जयपुर कॉट्योर शो 2022 में कैटवॉक करती नजर आई थी. वहीं डिजाइनर शालिनी नरुका ने भांग के कपड़े के साथ हाथ से बुने कपड़े भी रैंप पर प्रजेंट किए. ये कपड़े चर्चा का विषय रहे. भांग के पोधे के बीज और छाल से बने धागे से इन कपड़ों को तैयार किया गया था. इसमें कपड़े के नेचुरल कलर सफ़ेद, लाइट ग्रे और लाइट ब्राउन में डिज़ाइनर ऑउट फिट्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिला था.

ये भी पढे़ं : सनी लियोनी की शादी के 11 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शगुन के पैसों से चुकाया था रिसेप्शन का बिल

जयपुर. राजधानी में तीन दिवसीय फैशन शो का शुक्रवार को समापन (Jaipur Fashion Show Ends) हुआ. आखिरी दिन यहां ग्लैमर का भी तड़का देखने को मिला. जयपुर कॉट्योर शो 2022 में टेलीविजन की जानी-मानी अदाकारा अदा खान भी रैंप पर उतरी थी. वहीं, रोडीज़, बिग बॉस फेम कपल प्रिंस नरूला और युविका चौधरी भी आकर्षण का केंद्र रहे. शो की ओपनिंग फैशन लेबल शिवायु के साथ हुई. जहां डिजाइनर शिवानी और आयुष सोनी ने अपना कलेक्शन शोकेस किया. इंडियन वेडिंग स्टोरी से प्रेरित इस कलेक्शन में शादी से सगाई, मेहंदी, संगीत जैसे आयोजनों में पहने जाने वाले इंडियन वेडिंग गारमेंट्स को शोकेस किया गया.

जयपुर फैशन शो

इनमें कुछ डिज़ाइन्स में अरेबिक टच के कारण भारत के दो मुख्य कल्चर्स की झलक देखने को मिली. शो के अगले राउंड में डिज़ाइनर सुमन (ramp walk in jaipur fashion show 2022) गट्टानी ने अपने कलेक्शन के जरिए ब्राइडल में लग्जरी का समावेश पेश किया. जिसमें इंडियन रंगों के लग्जरी फैब्रिक्स मूंगा, मटका सिल्क, बनारसी सिल्क, कॉटन सिल्क पर सदियों पुराने हैवी हैंडवर्क जैसे ताम्बे, कसक, डोरी टिकी और मोती का हैंडवर्क रैंप पर शोकेस हुआ. इसके बाद डिज़ाइनर ऋचा डागा अपना पेस्टल समर स्प्रिंग कलेक्शन को पेश किया. सॉफ्ट कॉटन चंदेरी, ऑर्गेज़ा जैसे फैब्रिक्स की साड़ी, अनारकली और प्लाज़ो खास रही. इन सभी पर ऑम्ब्रे डाई और हैंडपेंटिंग देखने को मिला.

जयपुर फैशन शो
जयपुर फैशन शो

विंटेज कलेक्शन की खूबसूरती भी पेश की गई

अगले राउंड में डिज़ाइनर प्रीती टाक ने गर्मियों को देखते हुए पेस्टल कलेक्शन के जरिए विंटेज और हेरिटेज से प्रेरित कट्स और पेटर्न्स पेश किए. साथ ही गारमेंट्स को मॉडर्न टच देते हुए आर्किटेक्ट से प्रेरित एम्ब्रॉयडरी का खूबसूरत नमूना पेश किया. ज्वेलरी डिज़ाइनर आयशा और राधिका ने मॉडर्न वीमेन की रोजमर्रा ज्वेलरी को शोकेस किया. जिसमें सेमी प्रेशियस हस्तनिर्मित फ्यूज़न ज्वेलरी खास रही. इसके बाद डिज़ाइनर विभा शर्मा ने अपने कलेक्शन को प्रस्तुत किया. जहां उनका कलेक्शन भगवान कृष्ण और राधा से प्रेरित रहा. इसे देखते हुए कलेक्शन में कलर्स और फेब्रिक्स भी वहीं इस्तेमाल हुए, जिसमें राधा कृष्ण की झलक दिखती हो. शो का भव्य समापन फ्यूशिया के कलेक्शन के साथ हुआ. जिसमें प्रिंटेड फैब्रिक पर हैवी वर्क के साथ तैयार किए गए लहंगे और शेरवानी देखने को मिले.

जयपुर फैशन शो
जयपुर फैशन शो

भांग के कपड़ें पहन रैंप पर उतरी मॉडल

इससे पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाली रावत के साथ टीवी एक्ट्रेस वैशाली ठक्कर भी जयपुर कॉट्योर शो 2022 में कैटवॉक करती नजर आई थी. वहीं डिजाइनर शालिनी नरुका ने भांग के कपड़े के साथ हाथ से बुने कपड़े भी रैंप पर प्रजेंट किए. ये कपड़े चर्चा का विषय रहे. भांग के पोधे के बीज और छाल से बने धागे से इन कपड़ों को तैयार किया गया था. इसमें कपड़े के नेचुरल कलर सफ़ेद, लाइट ग्रे और लाइट ब्राउन में डिज़ाइनर ऑउट फिट्स का शानदार कलेक्शन देखने को मिला था.

ये भी पढे़ं : सनी लियोनी की शादी के 11 साल पूरे, एक्ट्रेस ने शगुन के पैसों से चुकाया था रिसेप्शन का बिल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.