ETV Bharat / elections

किरोड़ी सिंह बैंसला की भाजपा में वापसी पर बरसे उनके पुराने सहयोगी...कही ये बात

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला की भाजपा में घर वापसी हो चुकी है. ऐसे में बैंसला की भाजपा में वापसी पर उनके पुराने सहयोगी की तीखी प्रतिक्रिया आई है. गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बैंसला ने तंज करते हुए कहा कि, भाजपा ने 73 गुर्जरों को शहीद किया. फिर भी बैंसला वापस भाजपा में, मुबारक हो ऐसी राजनीति.

हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट
author img

By

Published : Apr 11, 2019, 9:46 AM IST

Updated : Apr 11, 2019, 2:37 PM IST

जयपुर. किरोड़ी बैंसला के भाजपा में घर वापसी के साइड इफैक्ट्स दिखने लगे हैं. कर्नल ने दूसरी बार भाजपा का दामन थामा तो उनके ही समाज के पुराने सहयोगियों ने कर्नल पर तंज कसना शुरू कर दिया. गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रवक्ता और कर्नल के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह गुर्जर ने पहले ट्वीट के जरिए कर्नल पर निशाना साधा और फिर जुबानी हमला शुरू कर दिया.

हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट
हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट

हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा शासन में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा ने 73 गुर्जर समाज के युवा शहीद कर दिए और मेरे व कर्नल बैंसला सहित आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हजारों नेताओं के खिलाफ भाजपा ने राज्य द्रोह और राष्ट्रद्रोह के मुकदमे भी लगाएं. अब सवाल ही है कि बैंसला की घर वापसी से भाजपा ने उन्हें देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे दिया है क्या.

हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट
हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट

हिम्मत सिंह गुर्जर ने कर्नल बैंसला की इस राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति बैंसला को ही मुबारक हो. हिम्मत सिंह गुर्जर ने इस ट्वीट को राहुल गांधी को हैशटैग भी किया है. हिम्मत सिंह के अनुसार जो आंदोलन गुर्जर समाज लेकर चल रहा था. उसके लिए वह आगे भी संघर्षरत रहेंगे. गौरतलब है कि कर्नल बैंसला के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह वर्तमान में कांग्रेस के करीब माने जाते है.

हिम्मत सिंह, प्रवक्ता, गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति

जयपुर. किरोड़ी बैंसला के भाजपा में घर वापसी के साइड इफैक्ट्स दिखने लगे हैं. कर्नल ने दूसरी बार भाजपा का दामन थामा तो उनके ही समाज के पुराने सहयोगियों ने कर्नल पर तंज कसना शुरू कर दिया. गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रवक्ता और कर्नल के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह गुर्जर ने पहले ट्वीट के जरिए कर्नल पर निशाना साधा और फिर जुबानी हमला शुरू कर दिया.

हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट
हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट

हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा शासन में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन के दौरान भाजपा ने 73 गुर्जर समाज के युवा शहीद कर दिए और मेरे व कर्नल बैंसला सहित आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हजारों नेताओं के खिलाफ भाजपा ने राज्य द्रोह और राष्ट्रद्रोह के मुकदमे भी लगाएं. अब सवाल ही है कि बैंसला की घर वापसी से भाजपा ने उन्हें देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे दिया है क्या.

हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट
हिम्मत सिंह गुर्जर का ट्विट

हिम्मत सिंह गुर्जर ने कर्नल बैंसला की इस राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति बैंसला को ही मुबारक हो. हिम्मत सिंह गुर्जर ने इस ट्वीट को राहुल गांधी को हैशटैग भी किया है. हिम्मत सिंह के अनुसार जो आंदोलन गुर्जर समाज लेकर चल रहा था. उसके लिए वह आगे भी संघर्षरत रहेंगे. गौरतलब है कि कर्नल बैंसला के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह वर्तमान में कांग्रेस के करीब माने जाते है.

हिम्मत सिंह, प्रवक्ता, गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति
Intro:किरोड़ी बैंसला की भाजपा में वापसी पर बरसे उनके पुराने सहयोगी
गुर्जर आरक्षण आंदोलन समिति के प्रवक्ता हिम्मत सिंह ने बैंसला पर कसा तंज
बोले हिम्मत सिंह- भाजपा 73 गुर्जरों को किया शहीद फिर भी बैंसला वापस भाजपा में, मुबारक हो ऐसी राजनीति

जयपुर(इंट्रो एंकर)

गुर्जर नेता कर्नल किरोड़ी सिंह बैंसला कि भाजपा में घर वापसी के साइड इफैक्ट्स दिखने लगे हैं। कर्नल ने दूसरी बार भाजपा का दामन थामा तो उनके ही समाज के पुराने सहयोगियों ने कर्नल पर तंज कसना शुरू कर दिया। गुर्जर आरक्षण आंदोलन संघर्ष समिति के प्रवक्ता और कर्नल के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह गुर्जर ने पहले ट्वीट के जरिए कर्नल पर निशाना साधा और फिर जुबानी हमला शुरू कर दिया । हिम्मत सिंह ने अपने ट्वीट में लिखा है कि भाजपा शासन में हुए गुर्जर आरक्षण आंदोलन में के दौरान भाजपा ने 73 गुर्जर समाज के युवा शहीद कर दिए और मेरे व कर्नल बैंसला सहित आंदोलन का नेतृत्व करने वाले हजारों नेताओं के खिलाफ भाजपा ने राज्य द्रोह और राष्ट्रद्रोह के मुकदमे भी लगाएं। अब सवाल ही है कि बैंसला की घर वापसी से भाजपा ने उन्हें देशभक्ति का सर्टिफिकेट दे दिया है क्या। हिम्मत सिंह गुर्जर ने कर्नल बैंसला की इस राजनीति पर कटाक्ष करते हुए कहा कि ऐसी राजनीति बैंसला को ही मुबारक हो। हिम्मत सिंह गुर्जर ने इस ट्वीट को राहुल गांधी को हैशटैग भी किया है। हिम्मत सिंह के अनुसार जो आंदोलन गुर्जर समाज लेकर चल रहा था उसके लिए  वह आगे भी संघर्षरत रहेंगे । गौरतलब है कि कर्नल बैंसला के पुराने सहयोगी रहे हिम्मत सिंह वर्तमान में कांग्रेस के करीब माने जाते है।

बाइट- हिम्मत सिंह गुर्जर, गुर्जर नेता( यह बाइट व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी है)

ट्वीट स्क्रीन शॉट्स हिम्मत सिंह गुर्जर के- (यह स्क्रीन शॉट्स भी डेस्क के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे हैं इस्तेमाल करें)


(नोट- इस खबर की बाइट और ट्विटर के स्क्रीन शॉट्स राजस्थान डेस्क के व्हाट्सएप ग्रुप से उठाएं और खबर यह इस्तेमाल करें)




Body:बाइट- हिम्मत सिंह गुर्जर, गुर्जर नेता( यह बाइट व्हाट्सएप ग्रुप में भेजी है)

ट्वीट स्क्रीन शॉट्स हिम्मत सिंह गुर्जर के- (यह स्क्रीन शॉट्स भी डेस्क के व्हाट्सएप ग्रुप में भेजे हैं इस्तेमाल करें)


(नोट- इस खबर की बाइट और ट्विटर के स्क्रीन शॉट्स राजस्थान डेस्क के व्हाट्सएप ग्रुप से उठाएं और खबर यह इस्तेमाल करें)


Conclusion:
Last Updated : Apr 11, 2019, 2:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.