ETV Bharat / elections

भगवान की शरण में भाजपा... मोदी की सभा का पहला निमंत्रण मोती डूंगरी के गणेश जी को भेजा - jaipur

भगवान गणेश को मोदी की सभा का पहला निमंत्रण भाजपा ने दिया है. वहीं शहर भाजपा का दावा है कि मोदी की सभा में एक लाख से अधिक लोग जुटेंगे.

भगवान गणेश को मोदी की सभा का पहला निमंत्रण
author img

By

Published : Apr 25, 2019, 3:06 PM IST

जयपुर. 1 मई को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सफल बनाने के लिए भाजपा भगवान की शरण में है. चुनावी सभा का पहला निमंत्रण प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया गया है. साथ ही शहरभर में भाजपा कार्यकर्ता पीले चावल बांटकर लोगों को सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. महिला मोर्चा और युवा मोर्चा भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है. महिला मोर्चा जहां रंगोली और मेहंदी बनाने के जरिए आम जन को मोदी की सभा का निमंत्रण पहुंचा रही है.

भगवान गणेश को मोदी की सभा का पहला निमंत्रण

तो वहीं युवा मोर्चा शहर में रैली निकालकर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में मोदी की सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. आज जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में शहर के लोकसभा प्रभारी कालीचरण सराफ सहित राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. यहां भगवान श्री गणेश के चरणों में मोदी की सभा का निमंत्रण कार्ड अर्पित कर सभा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की.

शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का दावा है की मानसरोवर के विशाल मैदान में होने वाली इस सभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटेगी. वहीं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आमजन में क्रेज है. यहीं कारण है कि उन्होंने जयपुर के बड़े ग्राउंड में शामिल मानसरोवर के ग्राउंड में यहां सभा रखी ताकि लाखों की संख्या में भीड़ जुट सके.

30 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटे इसके लिए जयपुर शहर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को मोदी की सभा में आने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए घर-घर निमंत्रण कार्ड बांटने के साथ ही प्रमुख मंदिर और चौराहों पर खड़े होकर लोगों को पीले चावल दिए जाएंगे और साथ ही मोदी की सभा में आने के लिए मनुहार भी की जाएगी. हालांकि चुनावी सभा में जिस तरह के कार्यक्रम शहर भाजपा की ओर से किए जा रहे हैं ठीक उसी तरह के कार्यक्रम किसी शादी के दौरान एक परिवार में होते हैं. लेकिन भाजपा के नेता मोदी की सभा को परिवार में होने वाले शादी से कम नहीं मानते. यहीं कारण है कि वो मोदी की सभा में ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए अब भगवान की शरण में भी पहुंच गए.

जयपुर. 1 मई को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा सफल बनाने के लिए भाजपा भगवान की शरण में है. चुनावी सभा का पहला निमंत्रण प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया गया है. साथ ही शहरभर में भाजपा कार्यकर्ता पीले चावल बांटकर लोगों को सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. महिला मोर्चा और युवा मोर्चा भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है. महिला मोर्चा जहां रंगोली और मेहंदी बनाने के जरिए आम जन को मोदी की सभा का निमंत्रण पहुंचा रही है.

भगवान गणेश को मोदी की सभा का पहला निमंत्रण

तो वहीं युवा मोर्चा शहर में रैली निकालकर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में मोदी की सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं. आज जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में शहर के लोकसभा प्रभारी कालीचरण सराफ सहित राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे. यहां भगवान श्री गणेश के चरणों में मोदी की सभा का निमंत्रण कार्ड अर्पित कर सभा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की.

शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का दावा है की मानसरोवर के विशाल मैदान में होने वाली इस सभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटेगी. वहीं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आमजन में क्रेज है. यहीं कारण है कि उन्होंने जयपुर के बड़े ग्राउंड में शामिल मानसरोवर के ग्राउंड में यहां सभा रखी ताकि लाखों की संख्या में भीड़ जुट सके.

30 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटे इसके लिए जयपुर शहर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को मोदी की सभा में आने के लिए प्रेरित करेंगे. इसके लिए घर-घर निमंत्रण कार्ड बांटने के साथ ही प्रमुख मंदिर और चौराहों पर खड़े होकर लोगों को पीले चावल दिए जाएंगे और साथ ही मोदी की सभा में आने के लिए मनुहार भी की जाएगी. हालांकि चुनावी सभा में जिस तरह के कार्यक्रम शहर भाजपा की ओर से किए जा रहे हैं ठीक उसी तरह के कार्यक्रम किसी शादी के दौरान एक परिवार में होते हैं. लेकिन भाजपा के नेता मोदी की सभा को परिवार में होने वाले शादी से कम नहीं मानते. यहीं कारण है कि वो मोदी की सभा में ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए अब भगवान की शरण में भी पहुंच गए.

Intro:मोदी की सभा सफल बनाने के लिए भाजपा भगवान की शरण में
सभा नरेंद्र मोदी की, निमंत्रण भगवान गणेश को
शहर भाजपा का दावा, सभा में जुटेंगे एक लाख से अधिक लोग

जयपुर (इंट्रो एंकर)
1 मई को जयपुर में होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा को शहर भाजपा घर में होने वाले ब्याह की तरह ले रही है चुनावी सभा नरेंद्र मोदी की है लेकिन इसके लिए निमंत्रण प्रथम पूज्य भगवान गणेश को दिया गया है और साथ ही शहर भर में भाजपा कार्यकर्ता पीले चावल बांटकर लोगों को सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। महिला मोर्चा और युवा मोर्चा भी इसमें अपनी भागीदारी निभा रहा है। महिला मोर्चा जहां रंगोली और मेहंदी मांडन के जरिए आम जन में मोदी की सभा का निमंत्रण पहुंचा रही है,तो वहीं युवा मोर्चा शहर में रैली निकालकर आमजन को अधिक से अधिक संख्या में मोदी की सभा में पहुंचने का निमंत्रण दे रहे हैं। आज जयपुर शहर भाजपा अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता के नेतृत्व में शहर के लोकसभा प्रभारी कालीचरण सराफ सहित राज्य महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष सुमन शर्मा सहित कई नेता और कार्यकर्ता मोती डूंगरी गणेश मंदिर पहुंचे और यहां भगवान श्री गणेश के चरणों में मोदी की सभा का निमंत्रण कार्ड अर्पित कर सभा को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की। शहर अध्यक्ष मोहनलाल गुप्ता का दावा है की मानसरोवर के विशाल मैदान में होने वाली इस सभा में एक लाख से अधिक भीड़ जुटेगी। वहीं पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ में दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर आमजन में क्रेज है। यही कारण है कि उन्होंने जयपुर के बड़े ग्राउंड में शामिल मानसरोवर के ग्राउंड में यहां सभा रखी ताकि लाखों की संख्या में भीड़ जुट सके।

30 अप्रैल तक चलेंगे कार्यक्रम-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जयपुर में होने वाली सभा में अधिक से अधिक भीड़ जुटी इसके लिए जयपुर शहर भाजपा से जुड़े कार्यकर्ता विभिन्न कार्यक्रमों के जरिए आम लोगों को मोदी की सभा में आने के लिए प्रेरित करेंगे। इसके लिए घर-घर निमंत्रण कार्ड बांटने के साथ ही प्रमुख मंदिर और चौराहों पर खड़े होकर लोगों को पीले चावल दिए जाएंगे और साथ ही मोदी की सभा में आने के लिए मनुहार भी की जाएगी। हालांकि चुनावी सभा में जिस तरह के कार्यक्रम शहर भाजपा की ओर से किए जा रहे हैं ठीक उसी तरह के कार्यक्रम किसी शादी ब्याह के दौरान एक परिवार में होते हैं लेकिन भाजपा के नेता मोदी की सभा को परिवार में होने वाले ब्याह से कम नहीं मानते। यही कारण है कि वो मोदी की सभा में ज्यादा भीड़ जुटाने के लिए अब भगवान की शरण में भी पहुँच गए।

bite- मोहनलाल गुप्ता अध्यक्ष जयपुर शहर भाजपा
bite- कालीचरण सराफ,प्रभारी जयपुर लोकसभा भाजपा
(Edited vo pkg-modi sabha nimantran)




Body:bite- मोहनलाल गुप्ता अध्यक्ष जयपुर शहर भाजपा
bite- कालीचरण सराफ,प्रभारी जयपुर लोकसभा भाजपा
(Edited vo pkg-modi sabha nimantran)



Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.