उदयपुर. कोरोना संक्रमण के इस दौर में लोग सोशल डिस्टेंसिंग को धता बताकर पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं. उदयपुर में भी ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसे बाघेरी का नाका का बताया जा रहा है. जहां पर लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना करते नजर आ रहे हैं. वीडियो में पुलिस के कुछ जवान भीड़ पर लाठीचार्ज करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
लेकिन यह वीडियो बाघेरी का नाका का नहीं बल्कि भीलवाड़ा के मांडलगढ़ का है. उदयपुर में पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के बाद शहर की झीलों और बांधों में लगातार पानी की आवक जारी है. ऐसे में उदयपुर में एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसे उदयपुर के नजदीकी बने बाघेरी का नाका का बताया जा रहा है.
पढ़ें- करौलीः बंदूक का भय दिखाकर 2 बहनों के साथ सामूहिक दुष्कर्म
जहां पर बड़ी संख्या में लोग सोशल डिस्टेंसिंग की अवहेलना कर पिकनिक मनाने पहुंचे हैं. इस दौरान वहां पर पुलिस के कुछ जवान लोगों को खदेड़ने के लिए लाठीचार्ज करते नजर आ रहे हैं. लोग इस वीडियो को सोशल मीडिया पर उदयपुर का बताकर तेजी से वायरल कर रहे हैं. जबकि यह वीडियो राजस्थान के भीलवाड़ा के मांडलगढ़ का है.
बाघेरी का नाका की जगह ये वीडियो गोवटा बांध का है, जो बारिश के बाद छलक गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि बड़ी संख्या में लोग कोरोना काल में पिकनिक मनाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि लगातार बारिश के बाद हाल ही में उदयपुर के बाघेरी का नाका पर भी जलस्तर ओवरफ्लो होने की कगार पर पहुंच गया है. जलदाय विभाग की माने तो कुछ ही बारिश में बाघेरी नाका भी छलक जाएगा.