ETV Bharat / city

उदयपुर: वाहन ने बाइक को मारी टक्कर, दो की दर्दनाक मौत, एक गंभीर घायल

जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसा देखकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर घायल की मदद करने पहुंचे. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

two died and one injured in road accident
वाहन ने बाइक को मारी टक्कर
author img

By

Published : Mar 30, 2021, 12:33 PM IST

उदयपुर. जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसा देखकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर घायल की मदद करने पहुंचे. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, हादसा गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: अलवर: राजगढ़ में कार और पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत 5 घायल

जिले में लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे घटित हो रहा हैं. वहीं, पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. साथ ही, अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. फिलहाल मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

उदयपुर. जिले में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गई. एक व्यक्ति घायल हो गया. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. हादसा देखकर आसपास के ग्रामीण भी दौड़कर घायल की मदद करने पहुंचे. घायल व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसका अस्पताल में उपचार जारी है.

जानकारी के अनुसार, हादसा गोगुंदा-पिंडवाड़ा हाईवे पर हुआ, जहां एक अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी, जिसमें बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई. जबकि, एक गंभीर व्यक्ति गंभीर घायल हो गया. उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया. हादसे की सूचना मिलने के बाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची. घायलों को एंबुलेंस की मदद से अस्पताल पहुंचाया गया.

पढ़ें: अलवर: राजगढ़ में कार और पिकअप की भिड़ंत, एक की मौत 5 घायल

जिले में लगातार तेज रफ्तार वाहनों के कारण आए दिन हादसे घटित हो रहा हैं. वहीं, पुलिस मृतकों की पहचान करने में जुटी है. साथ ही, अज्ञात वाहन की तलाश कर रही है. फिलहाल मृतकों के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.