ETV Bharat / city

विधायक ने दी राजनीति की 'परीक्षा' : बेटियों से प्रेरित MLA फूल सिंह, पॉलिटिकल साइंस का पेपर देने उत्साह से पहुंचे सेंटर - उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह की परीक्षा

विधायक ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय का पेपर देने सेंटर पर पहुंचा हूं. पढ़ाई करने की प्रेरणा मेरी बेटियों ने दी है. देखा जाए तो लोग अपने बच्चों को पढ़ा कर आगे बढ़ाते हैं, मुझे मेरी बेटियों ने प्रेरित किया है.

MLA Phool Singh Meena started his studies, mla inspired by daughters, Exam of udaipur mla
विधायक की 'परीक्षा'
author img

By

Published : Mar 2, 2021, 8:17 PM IST

उदयपुर. कहते हैं जुनून अगर पढ़ाई का हो या फिर राजनीति का. सिद्धांत हों तो सफलता भी हाथ लग ही जाती है. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी राजनीति की सफल पारी खेलने के साथ बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं.

विधायक ने दी राजनीति की 'परीक्षा'

राजनीति की पारी में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर दूसरी बार विधायक बने फूल सिंह मीणा अब बीए की पढ़ाई कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने करीब 40 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की थी.

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से विधायक फूल सिंह मीणा मंगलवार को बीए सेकंड ईयर की राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी. परीक्षा देने पहुंचे विधायक पूर्व में किसी कारण वर्ष यह परीक्षा नहीं दे पाए थे. लेकिन आज भाजपा विधायक दल की बैठक छोड़कर विधायक फूल सिंह मीणा परीक्षा देने पहुंचे और उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर अंतरिम रोक

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पढ़ाई के लिए उनका हौसला माता पिता बढ़ाते थे. लेकिन उनकी बेटियों ने उन्हें पढ़ाई के लिए हौसला दिया. उन्हें लगातार इसके लिए हौसला अफजाई की और उनकी इच्छा है कि वह आने वाले समय बीए पास करने के बाद पीएचडी करने का मानस बना रहे हैं.

मंगलवार को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के उदयपुर सेंटर पर पेपर देने आए विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि किसी कारण वर्ष पढ़ाई छूट गई थी. लेकिन परिवार के लोगों ने उन्हें इसको लेकर मोटिवेट किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय का पेपर देने के लिए पहुंचा हूं. मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरणा मेरी बेटियों ने दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने बच्चे बेटियों को पढ़ा कर आगे बढ़ाते हैं. लेकिन मेरी बेटियों ने मुझे प्रेरित किया.

उदयपुर. कहते हैं जुनून अगर पढ़ाई का हो या फिर राजनीति का. सिद्धांत हों तो सफलता भी हाथ लग ही जाती है. उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा भी राजनीति की सफल पारी खेलने के साथ बाद अब शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता पाने की कोशिश कर रहे हैं.

विधायक ने दी राजनीति की 'परीक्षा'

राजनीति की पारी में अपने प्रतिद्वंद्वियों को मात देकर दूसरी बार विधायक बने फूल सिंह मीणा अब बीए की पढ़ाई कर रहे हैं. प्राप्त जानकारी के अनुसार विधायक ने करीब 40 साल बाद फिर से पढ़ाई शुरू की थी.

उदयपुर ग्रामीण विधानसभा से विधायक फूल सिंह मीणा मंगलवार को बीए सेकंड ईयर की राजनीति विज्ञान की परीक्षा थी. परीक्षा देने पहुंचे विधायक पूर्व में किसी कारण वर्ष यह परीक्षा नहीं दे पाए थे. लेकिन आज भाजपा विधायक दल की बैठक छोड़कर विधायक फूल सिंह मीणा परीक्षा देने पहुंचे और उदयपुर के राजस्थान विद्यापीठ में बने परीक्षा केंद्र पर परीक्षा दी.

पढ़ें- राजस्थान हाईकोर्ट ने सांसद दीया कुमारी के खिलाफ अवमानना कार्रवाई पर अंतरिम रोक

इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि पढ़ाई के लिए उनका हौसला माता पिता बढ़ाते थे. लेकिन उनकी बेटियों ने उन्हें पढ़ाई के लिए हौसला दिया. उन्हें लगातार इसके लिए हौसला अफजाई की और उनकी इच्छा है कि वह आने वाले समय बीए पास करने के बाद पीएचडी करने का मानस बना रहे हैं.

मंगलवार को वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी के उदयपुर सेंटर पर पेपर देने आए विधायक फूल सिंह मीणा ने कहा कि किसी कारण वर्ष पढ़ाई छूट गई थी. लेकिन परिवार के लोगों ने उन्हें इसको लेकर मोटिवेट किया.

इस दौरान मीडिया से बातचीत में विधायक ने कहा कि राजनीति विज्ञान विषय का पेपर देने के लिए पहुंचा हूं. मुझे पढ़ाई के लिए प्रेरणा मेरी बेटियों ने दी है. उन्होंने कहा कि ऐसा देखा जाता है कि लोग अपने बच्चे बेटियों को पढ़ा कर आगे बढ़ाते हैं. लेकिन मेरी बेटियों ने मुझे प्रेरित किया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.