उदयपुर. जिले में कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अब पुलिस आम जनता से अपील की कर रही है. गुरुवार को उदयपुर पुलिस की लेडी पेट्रोलिंग टीम ने आम जनता से घर रहने की अपील की. पुलिस की महिला जवानों ने एक संदेश लिखा. जिसमें लिखा था कि हम आपके लिए काम कर रहे हैं, ऐसे में आप अपने घर रहें. जिससे कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.
देश-दुनिया में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को रोकने के लिए कई कड़े नियम कानून बनाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में भारत में भी 14 अप्रैल को लॉकडाउन लागू हो गया है. ऐसे में आम से खास कोई भी अपने घर से बाहर नहीं निकल सकता लेकिन इस संकट की घड़ी में उदयपुर में महिला कॉन्स्टेबल अपने परिवार से दूर आम लोगों की रक्षा के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम कर रही हैं.
जिले में लेडी पेट्रोलिंग टीम आम लोगों से यह अपील कर रही है कि वह आम जनता की सुरक्षा के मद्देनजर शहर में काम कर रहे हैं. ऐसे में आम जनता सरकार के आदेश की पालना करें और अपने घर में रहकर इस लाइलाज बीमारी के खिलाफ सरकार की इस मुहिम में साथ दें. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण के बढ़ते प्रभाव को रोका जा सके.
यह भी पढ़ें. लॉकडाउन के दौरान किसे है बाहर निकलने की छूट, जानिए..
बता दें कि सिर्फ उदयपुर ही नहीं बल्कि प्रदेश और देश में पुलिस ने कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पूरी मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है. ऐसे में ईटीवी भारत की आप सभी से अपील करता है कि आप भी अपने घर में रहें. जिससे कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके.