उदयपुर. जिले के महापौर गोविंद सिंह ने बुधवार को शहर के सबसे बड़े उद्यान गुलाब बाग का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान अव्यवस्थाओं को देख महापौर गोविंद सिंह टाक ने नगर निगम के अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और जल्द से जल्द बदहाल स्थिति को सुधारने के आदेश भी दिए.
उदयपुर में पिछले कुछ बारिश के बाद शहर के सबसे बड़े उद्यान गुलाब बाग के कई हिस्सों में पानी भर गया था और कुछ पेड़ भी टूट गए थे. जिसके चलते वहां आने वाले पर्यटकों और उदयपुर के बाशिंदों को परेशान होना पड़ रहा था. इसकी शिकायत महापौर गोविंद सिंह को मिली.
पढ़ें- किसानों की बड़ी राहत : रबी के लिए फसली ऋण वितरण प्रारंभ, 6 हजार करोड़ होगा वितरित
जिसके बाद बुधवार को महापौर ने उप महापौर और अन्य जनप्रतिनिधियों के साथ गुलाब बाग का औचक निरीक्षण किया. इसके साथ ही अधिकारी कर्मचारियों की लचर कार्यशैली को लेकर उनको जमकर लताड़ भी लगाई.
गौरतलब है कि गुलाब बाग की स्थिति काफी बिगड़ गई है. गुलाब बाग की सड़कें जहां उधड़ गई है तो वहीं जगह-जगह गार्डन में पानी भर गया है. ऐसे में अब देखना होगा महापौर के इस आदेश का निगम कर्मचारी कब तक पालन कर पाते हैं.