उदयपुर. जिले के पुलिस अधीक्षक राजीव पचार एक्शन मोड में दिखाई पड़ रहे हैं. पिछले दिनों उदयपुर पिंडवाड़ा हाईवे पर वाहनों पर पथराव होने के मामले की गंभीरता को देखते हुए एक थानाधिकारी लाइन हाजिर किया गया है. साथ ही दो अन्य पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है. जानकारी के अनुसार बेकरिया थाना अधिकारी के साथ दो पुलिसकर्मियों को भी लाइन हाजिर किया गया है. बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पिछले दिनों कई वाहनों पर पथराव किया था.
पिंडवाड़ा हाईवे के उखलियात करनाल के पास वाहनों पर पथराव होने पर पुलिस की लापरवाही पर जिला पुलिस अधीक्षक राजीव पचार ने यह कार्रवाई की है. बता दें कि 2 दिन पहले माउंट आबू से आने वाले पर्यटक सिरोही जिले के से आने वाले वाहनों पर पथराव की घटना हुई थी. इसमें कई वाहनों पर पथराव की घटना सामने आई थी.
यह भी पढ़ें- भीलवाड़ा में जहरीली शराब से मौत मामले में गिरी गाज, SHO सहित 3 पुलिसकर्मी निलंबित
इस घटना के बाद वाहन चालक टोल पर रुक गए, जब तक रुके रहे पुलिस आने के बाद वहां से निकले. वहीं पुलिस द्वारा पिछले दिनों हुई घटना की जानकारी दी जा रही है और अज्ञात लोगों की तलाश में काम किया जा रहा है.