उदयपुर. शहर में चाकू की नोक पर कार सवार युवक-युवती से लूट करने वाले दो आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. घटना का युवती ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाला था. जिसके वायरल होने के बाद पुलिस तंत्र पर सवालिया निशान खड़े हो गए थे.
वारदात के बाद पुलिस की अलग-अलग टीमों ने जमकर पसीना बहाया और रविवार देर शाम वारदात में शामिल दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की. शुक्रवार शाम को बड़ी पाल के पास लूट की घटना के मुख्य आरोपी और एक अन्य को उदयपुर पुलिस की विशेष टीम ने कपासन के जंगलों से गिरफ्तार किया है. आरोपियों को उदयपुर थाना अंबामाता लाया गया है.
पढ़ें- बेखौफ बदमाश : उदयपुर में चाकू की नोक पर कार सवार युवक-युवती के साथ लूट की वारदात, VIDEO वायरल
ये है पूरा मामला
शुक्रवार को कार सवार युवक-युवती बड़ी तालाब के आसपास घूम रहे थे. इस दौरान दो बाइकों पर आए चार बदमाशों ने चाकू की नोक पर युवक-युवती से लूट की. युवती ने इस पूरे घटनाक्रम का अपने मोबाइल से वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर डाल दिया. वीडियो वायरल हुआ तो पुलिस पर सवाल उठने लगे. इसके बाद उदयपुर पुलिस एक्शन में आई.
आरोपियों को दबोचने वाली टीम में डॉ हनवंत सिंह राजपुरोहित पुलिस निरीक्षक, इतवारी लाल सहायक उप निरीक्षक, सुखदेव सिंह हेड कांस्टेबल आदि शामिल रहे.