उदयपुर. जिले में जनजाति विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया. बैठक की अध्यक्षता जनजातीय मंत्री अर्जुन बामणिया ने की. इस दौरान बामणिया लचर कार्यशैली को लेकर विभाग के अधिकारियों को जमकर लताड़ भी लगाई.
बता दें कि, राजस्थान सरकार के जनजातीय मंत्री अर्जुन बामणिया बुधवार को उदयपुर प्रवास पर रहे. इस दौरान जनजातीय मुख्यालय में बामणिया ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. बैठक में लचर कार्यशैली और सरकारी योजनाओं के धीमे प्रचार प्रसार को लेकर मंत्री अर्जुन बामणिया ने अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई. साथ ही विभाग की ओर से सालाना बजट के प्रावधान पर भी चर्चा की.
इस दौरान मंत्री बनियानी आदिवासी इलाकों में विभाग की ओर से चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी ली. इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के इस दौर में जनजातीय विभाग की ओर से चलाए जा रहे स्कूल और कोचिंग संस्थानों में निकट भविष्य में की जाने वाली व्यवस्थाओं को लेकर भी अधिकारियों को सख्त हिदायत दी.
ये पढ़ें: उदयपुरः प्रताप गौरव केंद्र पदाधिकारियों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा
बता दें कि, मंत्री बमनिया का यह कोरोनावायरस संक्रमण काल के बाद पहला उदयपुर का दौरा है. इस दौरान अर्जुन बामनिया उदयपुर में कई कांग्रेसी नेताओं से भी मिले और आगामी पंचायती राज चुनाव को लेकर चर्चा की.
बीडी कल्ला ने ली अधिकारियों की बैठक
प्रदेश के उर्जा और सांस्कृतिक मंत्री बीडी कल्ला तीन दिवसीय प्रवास के तहत उदयपुर में हैं. इस दौरान बीडी कल्ला ने बुधवार को पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र के अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक के दौरान अधिकारियों ने मंत्री कल्ला को पश्चिमी क्षेत्र सांस्कृतिक कला केन्द्र के कार्यों से अवगत कराया और कलाकारों के लिए किए जा रहे कार्यों के बारे में बताया. बैठक के दौरान राजस्थान, गुजरात, महाराष्ट्र सहित अन्य राज्यों में तय कार्यक्रमों के बारे में भी विस्तार से चर्चा की और वार्षिक प्लान पर विचार-विमर्श किया गया.