ETV Bharat / state

डूंगरपुर में पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों के युवकों में विवाद के बाद तनाव, कुछ युवक डिटेन - DISPUTE BETWEEN TWO PARTIES

डूंगरपुर के फौज का बडला मोहल्ले में पतंगबाजी को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. पुलिस ने कुछ युवकों को डिटेन किया है.

Dispute between two parties
पक्षों के युवकों में विवाद (ETV Bharat Dungarpur)
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 14, 2025, 8:26 PM IST

डूंगरपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फौज का बडला घाटी मोहल्ले में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया. घटना उस समय घटी जब कुछ युवक अपनी छतों पर पतंगबाजी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने आकर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया और कई युवक एकत्रित हो गए, जिससे मोहल्ले में तनाव फैलने लगा.

एएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के युवकों को खदेड़ा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कुछ युवकों को डिटेन भी किया है. पुलिस द्वारा मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान डूंगरपुर के एएसपी अशोक कुमार और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

एएसपी अशोक कुमार (ETV Bharat Dungarpur)

इसे भी पढ़े- पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में झगड़ा, एक-दूसरे के घर पर किया हमला, 5 लोग घायल

पुलिस जाप्ता तैनात : पुलिस ने देर शाम तक मोहल्ले में हंगामा करने वाले युवकों को दबिश देकर पकड़ा और कार्रवाई शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने घाटी और फौज का बडला इलाके में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में. इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और फ्लैग मार्च भी किया है.

डूंगरपुर : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित फौज का बडला घाटी मोहल्ले में मकर संक्रांति के अवसर पर पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों के युवकों के बीच विवाद हो गया. घटना उस समय घटी जब कुछ युवक अपनी छतों पर पतंगबाजी कर रहे थे. इसी दौरान दूसरे पक्ष के युवकों ने आकर विवाद शुरू कर दिया. देखते ही देखते दोनों पक्षों के युवकों के बीच झगड़ा बढ़ गया और कई युवक एकत्रित हो गए, जिससे मोहल्ले में तनाव फैलने लगा.

एएसपी अशोक कुमार ने जानकारी दी कि पतंगबाजी के दौरान दो पक्षों में झगड़ा हुआ था. पुलिस को सूचना मिलने के बाद कोतवाली थानाधिकारी भगवानलाल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों के युवकों को खदेड़ा. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करते हुए कुछ युवकों को डिटेन भी किया है. पुलिस द्वारा मोहल्ले में सुरक्षा बढ़ाने के लिए अतिरिक्त बल तैनात कर दिया गया है. इस दौरान डूंगरपुर के एएसपी अशोक कुमार और सदर थानाधिकारी हरेंद्र सौदा भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.

एएसपी अशोक कुमार (ETV Bharat Dungarpur)

इसे भी पढ़े- पुरानी रंजिश पर दो पक्षों में झगड़ा, एक-दूसरे के घर पर किया हमला, 5 लोग घायल

पुलिस जाप्ता तैनात : पुलिस ने देर शाम तक मोहल्ले में हंगामा करने वाले युवकों को दबिश देकर पकड़ा और कार्रवाई शुरू कर दी. इसके साथ ही पुलिस ने घाटी और फौज का बडला इलाके में शांति बनाए रखने के लिए निगरानी और सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया है. फिलहाल स्थिति पुलिस के नियंत्रण में. इलाके में शांति बहाली के लिए पुलिस जाप्ता तैनात किया गया है और फ्लैग मार्च भी किया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.