उदयपुर. जिले की उदयसागर झील में पिछले लंबे समय से दूषित जल जा रहा था. ऐसे में इस पूरे मामले को विधानसभा में उठाया गया. जिसके बाद शनिवार को प्रदूषण विभाग के अधिकारियों ने मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में सैंपलिंग की और जिसके बाद उदयसागर में दूषित जल छोड़ने का मामला सामने आया है.
उदयपुर की झीलों को दूषित करने के लिए शहर की फैक्ट्रियां दूषित जल की सप्लाई झीलों में कर रही है. हाल ही में यह दावा किया गया था कि विधानसभा सत्र के दौरान उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने विधानसभा में इस पूरे मामले की जांच करने की बात कही थी. ऐसे में विधायक मीणा ने प्रदूषण विभाग के आला अधिकारियों के साथ शनिवार को शहर के मादड़ी इंडस्ट्रियल एरिया में कई जगह से सैंपल लिए और उसकी जांच करवाई. जिसके बाद पता चला कि जो पानी इंडस्ट्रियल एरिया से उदयसागर और अन्य झीलों में छोड़ा जा रहा है वह पूरी तरह दूषित है. यह पानी आम जनता के लिए भी हानिकारक है.
पढ़ेंः ज्योग्राफी की व्याख्याता परीक्षा के परिणाम की हो जांच, भाजपा प्रवक्ता रामलाल शर्मा ने भी की मांग
ऐसे में दूषित जल फैलाने वाली फैक्ट्री के खिलाफ अब उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने मोर्चा खोल दिया है और उदयपुर कलेक्टर से इन सभी फैक्ट्रियों के दूषित जल को ट्रीटमेंट कर के ही आगे भेजने की अपील की है. बता दें कि उदयपुर की प्रमुख झीलों में पिछले लंबे समय से दूषित जल जाने की शिकायत मिल रही थी. ऐसे में उदयपुर ग्रामीण विधायक फूल सिंह मीणा ने इस मामले को विधानसभा में उठाया था. जिसके बाद प्रदूषण विभाग ने इसकी जांच शुरू करवा दी है.