उदयपुर. स्कूल और कॉलेज में विद्यार्थियों के लिए कठिन माने जाने वाले विज्ञान विषय को सरलतम तरीके से भी पढ़ाया जा सकता है. इस बात के साक्षी हैं उदयपुर के जीव विज्ञान विषय के रिटायर्ड प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा. प्रोफेसर शर्मा करीब 4 साल पहले सरकारी नौकरी से रिटायर हो गए थे. अब वह अलग-अलग स्कूल और कॉलेज में विज्ञान को डायलॉग के माध्यम से पढ़ा रहे हैं, ताकि विज्ञान छात्र-छात्राओं के जल्दी समझ में आ सके.
शुक्रवार को प्रदीप कुमार शर्मा ने उदयपुर शहर के मीरा कन्या महाविद्यालय में जीव विज्ञान के छात्राओं को अलग-अलग डायलॉग के माध्यम से पढ़ाया. इस दौरान छात्राओं ने भी पढ़ाई को इंजॉय किया. उन्हें विषयों को समझने में ज्यादा परेशानी भी नहीं हुई.
पढ़ें: सरकार के फैसले का करेंगे कानूनी अध्ययन और प्रतिकार: सतीश पूनिया
रिटायर्ड प्रोफेसर प्रदीप कुमार शर्मा ने बताया कि अलग-अलग डायलॉग के माध्यम से विज्ञान पढ़ने से समझने में आसानी होती है. बता दें कि प्रोफेसर प्रदीप अपने अनोखे अंदाज में पढ़ाने के चलते खासे लोकप्रिय शिक्षकों में से एक थे. ऐसे में रिटायरमेंट के बाद भी प्रदीप अपने उसी अंदाज में छात्रों को अब भी विज्ञान की शिक्षा दे रहे हैं.