उदयपुर. जिले में छात्रसंघ चुनाव को लेकर गुरूवार को नामांकन प्रक्रिया हुई. मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए. इस दौरान बड़ी संख्या में पुलिस के जवान विश्वविद्यालय में तैनात किए गए थे. बता दें कि गुरूवार को एबीवीपी और एनएसयूआई दोनों के ही पूरे पैनल ने अपने नामांकन पत्र दाखिल किए.
वहीं एबीवीपी से बागी होकर एनएसयूआई ज्वाइन करने वाले मोहित शर्मा ने भी अपना नामांकन दाखिल किया. और उपाध्यक्ष पद पर हर्षवर्धन सिंह चारण, महासचिव पद पर मोहन लाल मीणा और संयुक्त सचिव पद पर रचना जाट ने अपना नामांकन दाखिल किया.
पढ़ें- छात्र संघ चुनाव 2019: आरडी गर्ल्स कॉलेज में ABVP के अलावा किसी संगठन ने नहीं भरा नामांकन
मोहनलाल सुखाड़िया विश्वविद्यालय के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मोहित शर्मा ने कहा कि मुझे पूरा विश्वास है इस बार आम छात्र मुझे वोट देगा और सही उम्मीदवार का चयन करेगा. वहीं नामांकन दाखिल करने के दौरान जब एबीवीपी और एनएसयूआई के समर्थक एक दूसरे के खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे तो वहीं इसके उलट एबीवीपी और एनएसयूआई के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने एक दूसरे को गले लगाकर शुभकामनाएं दी.