उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर शहर के बापू बाजार में श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल की ओर से गणपति जी की प्रतिमा की स्थापना की गई है. यह मंडल की ओर से गणपति महाराज को 33 लाख 33 हजार 333 रुपये के नोटों से (Special makeup of Gajanan Maharaj) सजाया गया है. इस दृश्य को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं.
गजानन महाराज के इस विशेष श्रृंगार को देखने के लिए बड़ी संख्या में भक्त पहुंच रहे हैं. शहर के बापू बाजार में गणपति बप्पा उदयपुर चा राजा के नाम से भी जाना जाता है. श्री स्वास्तिक विनायक गणपति मंडल बाजार के वैभव अग्रवाल ने बताया कि 5 साल पहले 5 लाख 55 हजार 555 रुपये से भगवान गजानन की इस विशेष सजावट की शुरुआत हुई थी. इसके बाद 7 लाख 77 हजार 777, फिर 11 लाख 11 हजार 111 रुपये और चौथी बार 21 लाख 221 रुपये से सजाया गया था.
इस बार गणपति बप्पा को 33 लाख 33 हजार 333 रुपये के नोटों की आंगी की गई है. गणपति महाराज को मुकुट और धोती को 2000 के नोटों से (Udaipur Ganeshotsav Celebration) बनाया गया है. वहीं, 500 के नोटों से हाथ और कवच बनाए गए हैं. इसके बाद 100, 200 और 500 के नोटों से बनी माला बप्पा को पहनाई गई है.
मंडल के सदस्य जितेंद्र कुमावत ने बताया कि भगवान गणेश के इस विशेष श्रृंगार के लिए यह पैसे मंडल के सदस्यों और अन्य व्यापारियों से लिए जाते हैं, जिनको श्रृंगार के दूसरे दिन फिर से उनके पैसे वापस कर दिए जाते हैं. इसमें करीब 30 से 35 लोग जुड़े हुए हैं. भगवान की विशेष आरती के बाद भक्तों को प्रसाद वितरित किया जाता है. बड़ी संख्या में शहर और ग्रामीण इलाकों से भक्त भगवान के दर्शन के लिए पहुंचते हैं.
पढ़ें : बृहस्पति ग्रह दोष होंगे दूर इस मोदक से, पाएं भगवान गणेश का आशीर्वाद