उदयपुर. शहर की एक प्रतिष्ठित स्कूल में ऑनलाइन क्लास के दौरान एक शिक्षक ने ग्रुप में अश्लील वीडियो (school class teacher shared obscene video in school group) का लिंक शेयर कर दिया. हालांकि शिक्षक ने इस पूरे घटनाक्रम को भूलवश होना बताया है.
जानकारी में सामने आया कि शिक्षक ने गणित की ऑनलाइन क्लास के दौरान ग्रुप में एक अश्लील वीडियो का लिंक डाल दिया. ग्रुप में दो छात्र-छात्राएं क्लास को अटेंड करने वाले थे. ऐसे में अध्यापक ने बताया कि मैंने गूगल मीट का लिंक कॉपी किया था.
पढ़ें.Fire in Jodhpur AIIMS : एसी प्लांट में धमाका, एम्सकर्मियों ने पाया आग पर काबू
जिसे बच्चों के लिए ग्रुप में डालना था, लेकिन इसी बीच अनायास व्हाट्सएप पर आए अन्य ग्रुप का लिंक कॉपी हो गया. ऐसे में वह लिंक स्कूल के ग्रुप में गलती से शेयर हो गया. वहीं ग्रुप से इस लिंक को हटाने का प्रयास किया गया लेकिन स्कूल का सर्वर डाउन होने के कारण नहीं हटा.