उदयपुर में संघ प्रमुख: पदाधिकारियों संग किया संवाद... कोविड नियमों के कारण नहीं करेंगे सार्वजनिक सभा - Rss chief reaches udaipur
चार दिवसीय राजस्थान दौरे पर RSS प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief mohan bhagwat) हैं. आज वो उदयपुर पहुंचे. यहां उनका पदाधिकारियों और प्रबुद्ध जनों के साथ संवाद का कार्यक्रम (Samvad Karyakram) है.
उदयपुर: राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief mohan bhagwat) चार दिवसीय प्रवास पर उदयपुर में है.शनिवार को भागवत शहर के सेक्टर चार स्थित विद्या निकेतन स्कूल (Vidya Niketan School) में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रांत के संगठन श्रेणी के कार्यकर्ताओं संवाद किया.
27 जिलों के कार्यकर्ताओं से किया संवाद
अपने कार्यक्रम के दौरान संघ प्रमुख ने पूर्ण कालीन कार्यकर्ता एवं शाखाओं की संख्या बढ़ाने का आह्वान किया. बैठक में संघ की रचना के अनुसार उत्तर पश्चिमी क्षेत्र के चित्तौड़ प्रांत के 8 विभाग चार महानगर 27 जिलों के कार्यकर्ता उपस्थित रहे. संघचालक भागवत ने कार्यकर्ताओं से क्षेत्र में कोरोना की स्थिति व संघ के माध्यम से हो रहे सेवा कार्यो की जानकारी ली. साथ ही संभावित तीसरी लहर से सावधानी के मद्देनजर योजना एवं परीक्षण की आवश्यकता पर भी चर्चा की.
शताब्दी वर्ष को लेकर दिशा निर्देश
बैठक में विभिन्न विषयों की जानकारी साझा करने के साथ कार्यकर्ताओं ने संघचालक भागवत से कई जिज्ञासाओं का समाधान प्राप्त किया. इस दौरान संघचालक डॉ भागवत में संघ के शताब्दी वर्ष आने से पूर्व संघ के कार्य की गति को बढ़ाने तथा पूर्ण कालीन प्रचारकों की संख्या बढ़ाने की बात कही. वहीं शनिवार को वे कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.
संघ प्रमुख का कार्यक्रम
दोपहर 3 से शाम 5बजे तक जागरण श्रेणी के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे.शाम 6बजे से 8 बजे तक प्रांत टोली की बैठक लेंगे वही डॉ मोहन भागवत आज अंबेरी पंचायत के प्रतापपुरा गांव में किसी कार्यकर्ता के घर खाना खाने का कार्यक्रम बताया जा रहा है.