ETV Bharat / city

उदयपुर में भारी बारिश के कारण आज बंद रहेंगे स्कूल, 12 फीट के बहाव पर सीसारमा नदी

लेक सिटी में भारी बारिश के कारण नदी और नाले उफान पर हैं. उदयपुर जिले के समस्त निजी और सरकारी स्कूलों में आज 24 अगस्त को अवकाश रहेगा. हालांकि, बुधवार को शिक्षकों को आना होगा. पिछले 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश से मानसी वाकल बांध भी मंगलवार को छलक गया.

Heavy Rain in Udaipur
उदयपुर में भारी बारिश के कारण कल बंद रहेंगे स्कूल
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 7:18 PM IST

Updated : Aug 24, 2022, 6:39 AM IST

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण (Heavy Rain in Udaipur) उदयपुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे पूरी तरह प्रभावित हो गया. इस हाईवे पर पहाड़ों से बड़ी संख्या में मलबा नीचे सड़क पर गिर गया, जिसके कारण झाड़ोल से उदयपुर, गोगुंदा और ओगडा जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए. इतना ही नहीं, एकाएक गिरे चट्टान और मलबे के कारण लंबी दूरी तक वाहनों का जमावड़ा लग गया. वहीं, सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया.

सीसारमा नदी से लगातार हो रही पानी की आवक से पिछोला झील के चारों गेट ढाई फीट खोल दिए गए हैं. उदयसागर के दोनों गेट 6-6 फिट फिलहाल खोले गए हैं. सीसारमा नदी 12 फीट के बहाव पर बह रही है. झमाझम बारिश के कारण उदयपुर के झाड़ोल वाया गुजरात रास्ता पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है, क्योंकि तेज बरसात से हाईवे पर कई जगह चट्टानें गिर गई हैं. सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक तालाबों व नदियों में पानी का बहाव तेज हो रहा है. जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक गिर्वा में 35 मिमी बारिश हुई है. गोगुंदा में 2 इंच और कानोड़ में दो इंच से अधिक बारिश हो चुकी है.

उदयपुर में भारी बारिश के कारण कल बंद रहेंगे स्कूल

उदयपुर में 68 एमएम बरसात, गोगुंदा में 35 एमएम, उदयसागर और वल्लभनगर में 32 एमएम, मदार में 30 एमएम बरसात हुई है. उदयपुर के अलसीगढ़ में डेढ़ घंटे में 3 इंच बरसात हुई. कोडियात रोड के समीप बहने वाली बुजड़ा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. ऐसे में ताज अरावली रिसोर्ट पहुंचने वाला रास्ता भी कट चुका है. इतना ही नहीं, ताज अरावली होटल के बाहर लगा गार्ड का केबिन नदी में बह कर चला गया. नदी लगातार उफान पर है. उदयपुर शहर के हालात भी खराब हैं. शहर के देहली गेट चौराहे पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

उदयपुर में झमाझम हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जबरदस्त तबाही मचाई है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों और कैचमेंट में हुई तेज बरसात की वजह से बेदला नदी उफान पर आ गई है. बेदला एनिकट पर करीब ढाई फीट की चादर चल रही है. नदी में पानी की भारी आवक का अंदाजा (Schools will Remain Closed in Udaipur) इस बात से लगाया जा सकता है कि एनिकट पर लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग तक टूट गई.

20 स्कूली बच्चे फंसे : उदयपुर में हो रही झमाझम बारिश के कारण मदार स्कूल में 20 बच्चे फंसे हुए बताए जा रहे हैं. स्कूल की प्रधानाध्यापक सीता मोगिया ने बताया कि स्कूल में 8 लड़कियों समेत 20 बच्चे मौजूद हैं. यह सभी बच्चे स्कूल से दूर गांव से आते हैं, जहां तेज बारिश होने के कारण सभी रास्ते अभी बंद हैं. इसलिए बच्चों को फिलहाल स्कूल में रखा गया है. बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. वहीं, स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को भोजन भी करवाया गया है.

सभी बच्चे आसपास के गांवों के रहने वाले हैं, जहां दोनों तरफ रपट पर फिलहाल पानी भरा हुआ है. ऐसे में बच्चों को घर जाने के रास्ते अभी बंद हैं. फिलहाल, सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं. बच्चों के गुडान जाने का रास्ता बारिश के कारण बंद हैं. मंगलवार सुबह से ही बच्चे स्कूल में मौजूद हैं. वहीं, उदयपुर की कच्ची बस्ती आलू फैक्ट्री के पास की कॉलोनियों में पानी भर गया है. अब तक 50 लोगों को नागरिक सुरक्षा विभाग की टीमों ने बाहर निकाला है.

उदयपुर. राजस्थान के उदयपुर में लगातार हो रही बारिश के कारण (Heavy Rain in Udaipur) उदयपुर-झाड़ोल नेशनल हाईवे पूरी तरह प्रभावित हो गया. इस हाईवे पर पहाड़ों से बड़ी संख्या में मलबा नीचे सड़क पर गिर गया, जिसके कारण झाड़ोल से उदयपुर, गोगुंदा और ओगडा जाने वाले सभी रास्ते बंद हो गए. इतना ही नहीं, एकाएक गिरे चट्टान और मलबे के कारण लंबी दूरी तक वाहनों का जमावड़ा लग गया. वहीं, सड़क के दोनों तरफ जाम लग गया.

सीसारमा नदी से लगातार हो रही पानी की आवक से पिछोला झील के चारों गेट ढाई फीट खोल दिए गए हैं. उदयसागर के दोनों गेट 6-6 फिट फिलहाल खोले गए हैं. सीसारमा नदी 12 फीट के बहाव पर बह रही है. झमाझम बारिश के कारण उदयपुर के झाड़ोल वाया गुजरात रास्ता पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है, क्योंकि तेज बरसात से हाईवे पर कई जगह चट्टानें गिर गई हैं. सिंचाई विभाग के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक तालाबों व नदियों में पानी का बहाव तेज हो रहा है. जिला प्रशासन के बाढ़ नियंत्रण कक्ष के मुताबिक गिर्वा में 35 मिमी बारिश हुई है. गोगुंदा में 2 इंच और कानोड़ में दो इंच से अधिक बारिश हो चुकी है.

उदयपुर में भारी बारिश के कारण कल बंद रहेंगे स्कूल

उदयपुर में 68 एमएम बरसात, गोगुंदा में 35 एमएम, उदयसागर और वल्लभनगर में 32 एमएम, मदार में 30 एमएम बरसात हुई है. उदयपुर के अलसीगढ़ में डेढ़ घंटे में 3 इंच बरसात हुई. कोडियात रोड के समीप बहने वाली बुजड़ा नदी ने अपना रौद्र रूप दिखाया है. ऐसे में ताज अरावली रिसोर्ट पहुंचने वाला रास्ता भी कट चुका है. इतना ही नहीं, ताज अरावली होटल के बाहर लगा गार्ड का केबिन नदी में बह कर चला गया. नदी लगातार उफान पर है. उदयपुर शहर के हालात भी खराब हैं. शहर के देहली गेट चौराहे पर भारी मात्रा में पानी जमा हो गया है, जिससे राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : भीषण बाढ़ से घिरा हाड़ौती, प्रशासन ने गांवों को खाली कराना शुरू किया

उदयपुर में झमाझम हो रही भारी बारिश ने कई इलाकों में जबरदस्त तबाही मचाई है. वहीं, पहाड़ी क्षेत्रों और कैचमेंट में हुई तेज बरसात की वजह से बेदला नदी उफान पर आ गई है. बेदला एनिकट पर करीब ढाई फीट की चादर चल रही है. नदी में पानी की भारी आवक का अंदाजा (Schools will Remain Closed in Udaipur) इस बात से लगाया जा सकता है कि एनिकट पर लोगों की सुविधा के लिए लगाई गई लोहे की रेलिंग तक टूट गई.

20 स्कूली बच्चे फंसे : उदयपुर में हो रही झमाझम बारिश के कारण मदार स्कूल में 20 बच्चे फंसे हुए बताए जा रहे हैं. स्कूल की प्रधानाध्यापक सीता मोगिया ने बताया कि स्कूल में 8 लड़कियों समेत 20 बच्चे मौजूद हैं. यह सभी बच्चे स्कूल से दूर गांव से आते हैं, जहां तेज बारिश होने के कारण सभी रास्ते अभी बंद हैं. इसलिए बच्चों को फिलहाल स्कूल में रखा गया है. बच्चों के परिजनों को इसकी सूचना दी गई है. वहीं, स्कूल प्रशासन द्वारा बच्चों को भोजन भी करवाया गया है.

सभी बच्चे आसपास के गांवों के रहने वाले हैं, जहां दोनों तरफ रपट पर फिलहाल पानी भरा हुआ है. ऐसे में बच्चों को घर जाने के रास्ते अभी बंद हैं. फिलहाल, सभी बच्चे स्कूल में सुरक्षित हैं. बच्चों के गुडान जाने का रास्ता बारिश के कारण बंद हैं. मंगलवार सुबह से ही बच्चे स्कूल में मौजूद हैं. वहीं, उदयपुर की कच्ची बस्ती आलू फैक्ट्री के पास की कॉलोनियों में पानी भर गया है. अब तक 50 लोगों को नागरिक सुरक्षा विभाग की टीमों ने बाहर निकाला है.

Last Updated : Aug 24, 2022, 6:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.