ETV Bharat / city

उदयपुर : विद्यालय विकास और प्रबंधक समिति राउमावि लोगों की मदद के लिए आए आगे, कोरोना दवा की 100 किट की तैयार

उदयपुर में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए विद्यालय विकास एवं प्रबंधक समिति राउमावि, काया गिरवा उदयपुर केके विधालय स्टाफ ने ग्राम पंचायत काया के ग्रामीणों के लिए राशि एकत्रित कर कोरोना दवा के 100 किट तैयार की है. जो ग्रामीणों को उनके घर तक पहुंचाई जाएगी.

उदयपुर न्यूज, rajathan corona case
कोरोना को लेकर राउमावि ने तैयार की कोरोना 100 किट
author img

By

Published : May 20, 2021, 7:22 PM IST

उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. इस महामारी की जद में हजारों लोग प्रतिदिन आ रहे हैं. इस आपदा में जहां लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. इस दौर में इन लोगों की रक्षा के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं.

उदयपुर न्यूज, rajathan corona case
राउमावि ने कोरोना दवा की 100 किट की तैयार

उदयपुर में भी जहां हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के नए आंकड़े आ रहे हैं. वहीं लोगों की सहायता के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधक समिति राउमावि, काया गिरवा उदयपुर केके विधालय स्टाफ ने प्रधानाचार्य मोहनलाल मेघालय के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम पंचायत काया के ग्रामीणों के लिए राशि एकत्रित कर कोरोना दवा के 100 किट तैयार की गई है.

ये किट प्रारंभिक लक्षण वाले पीड़ित को उनके घर तक पहुंचाकर उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए पी.एच. सी. देवाली, गोवर्धन विलास में कोरोना इंचार्ज डॉ. शंकर जी बामनिया, डॉ. हेमन्त जी मीणा और अन्य ने भेंट किए. जो काया की ए.एन.एम सुर्या जी बारोठ के हाथों, वार्डपंच, और निगरानी दल में लगे शिक्षकों के सहयोग से कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले रोगियों को उनके घर पर ही वितरित की जाएंगी.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

डॉ. शंकर बामनिया, कोरोना प्रभारी, उदयपुर ने विधालय स्टाफ, काया की इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी अपने पैर पसारने लगा हैं. ग्रामीण 14 दिन क्वॉरेंटाइन और हास्पिटल में भर्ती होने के डर से हास्पिटल नहीं आ रहें हैं और घर पर ही रह रहे हैं. जिससे परिवार में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे संकट के समय काया विधालय परिवार की यह महत्वपूर्ण पहल संकटमोचन बन संजीवनी का कार्य करेगी.

उदयपुर. वैश्विक महामारी कोरोना जहां लोगों का जनजीवन अस्त व्यस्त कर रखा है. इस महामारी की जद में हजारों लोग प्रतिदिन आ रहे हैं. इस आपदा में जहां लोगों को परेशानी से जूझना पड़ रहा है. खासकर ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति लगातार बिगड़ रही है. इस दौर में इन लोगों की रक्षा के लिए कई हाथ आगे आ रहे हैं.

उदयपुर न्यूज, rajathan corona case
राउमावि ने कोरोना दवा की 100 किट की तैयार

उदयपुर में भी जहां हर गुजरते दिन के साथ कोरोना के नए आंकड़े आ रहे हैं. वहीं लोगों की सहायता के लिए विद्यालय विकास एवं प्रबंधक समिति राउमावि, काया गिरवा उदयपुर केके विधालय स्टाफ ने प्रधानाचार्य मोहनलाल मेघालय के नेतृत्व में कोरोना महामारी से बचाव के लिए ग्राम पंचायत काया के ग्रामीणों के लिए राशि एकत्रित कर कोरोना दवा के 100 किट तैयार की गई है.

ये किट प्रारंभिक लक्षण वाले पीड़ित को उनके घर तक पहुंचाकर उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए पी.एच. सी. देवाली, गोवर्धन विलास में कोरोना इंचार्ज डॉ. शंकर जी बामनिया, डॉ. हेमन्त जी मीणा और अन्य ने भेंट किए. जो काया की ए.एन.एम सुर्या जी बारोठ के हाथों, वार्डपंच, और निगरानी दल में लगे शिक्षकों के सहयोग से कोरोना के शुरुआती लक्षण वाले रोगियों को उनके घर पर ही वितरित की जाएंगी.

पढ़ें- ब्लैक फंगस के बाद व्हाइट फंगस ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

डॉ. शंकर बामनिया, कोरोना प्रभारी, उदयपुर ने विधालय स्टाफ, काया की इस महत्वपूर्ण पहल की सराहना करते हुए बताया कि कोरोना संक्रमण गांवों में भी अपने पैर पसारने लगा हैं. ग्रामीण 14 दिन क्वॉरेंटाइन और हास्पिटल में भर्ती होने के डर से हास्पिटल नहीं आ रहें हैं और घर पर ही रह रहे हैं. जिससे परिवार में संक्रमण का खतरा बना हुआ है. ऐसे संकट के समय काया विधालय परिवार की यह महत्वपूर्ण पहल संकटमोचन बन संजीवनी का कार्य करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.