ETV Bharat / city

Weather Update: प्रदेश के कई जिलों में बदला मौसम का मिजाज, रिमझिम बारिश के बाद दिखे सर्दी के तीखे तेवर - Chittorgarh weather news

अचानक बदले मौसम (Weather) के तेवरों के बाद शुरू हुई राजस्थान में बारिश का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बारिश और हवा चलने से ठंड की दस्तक हो चुकी है. लेक सिटी उदयपुर (Lake City Udaipur), भीलवाड़ा (Bhilwara), कोटा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ में गुरुवार सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है. पढ़ें पूरी खबर...

Weather Update, rajasthan weather forecast
rajasthan weather update
author img

By

Published : Nov 18, 2021, 9:32 AM IST

Updated : Nov 18, 2021, 5:37 PM IST

उदयपुर. प्रदेश में गुरुवार को सुबह मौसम ने करवट ली और कई जगह बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ में सुबह बारिश हुई. जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं ठिठुरन बढ़ गई है. दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

उदयपुर (Lake City Udaipur) में गुरुवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह 5 बजे ठंडी हवाएं चलने लगी जो बाद में रिमझिम बारिश में तब्दील हो गई.

यह भी पढ़ें- केरल में भारी बारिश जारी, संपत्ति को व्यापक नुकसान, कई जिलाें में ऑरेंज अलर्ट

बारिश का दौर रहेगा जारी

अचानक बदले मौसम के मिजाज से सर्दी (Winter) की ठिठुरन भी बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग ने मावठ के होने की जानकारी साझा की थी. गुरुवार को शुरू हुई रिमझिम बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तेज तो कई में धीमी बारिश का दौर देखने को मिला है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार गुरुवार और कल शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

कोटा के तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट

मावठ की बारिश पूरे कोटा संभाग (rain in Kota) में ही हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. यहां तक कि लोगों की धूजणी भी छूटने लग गई है. मावठ के चलते ही दिन के तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इससे दिन के समय ही सर्दी बढ़ने के चलते लोग पहले ही परेशान थे. आज पूरे दिन भर बादल छाए रहने से सूर्य देवता के दर्शन भी कोटा में नहीं हुए हैं. पूरे दिन भर में कोटा की बात की जाए तो 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बादलों के छाए रहने से हुई है. सर्दी बढ़ने के साथ उससे बचने के जतन भी लोग कर रहे हैं. सभी लोग गर्म कपड़े पहन कर घूम रहे हैं. यहां तक की स्कूल जाने वाले बच्चों को भी पूरी तरह से कवर करके ही स्कूल भेजा जा रहा है. वहीं इससे बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.

मंडी में भीग गई खुले में पड़ी जिंस

सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते ठिठुरन भी महसूस लोगों को हुई. हालांकि भामाशाह मंडी कोटा में भारी मात्रा में माल क्या वक्त होने के चलते 2 दिन मंडी को बंद रखा गया था. ऐसे में आज किसान अपनी जिंसों को लेकर नहीं आए थे, लेकिन गुरुवार को जिन व्यापारियों के माल की पैकिंग नहीं हो पाई थी, ये बोरियों में बंद होकर मंडी परिसर में ही था और खुले में होने की वजह से वह भीग गया है.

भीलवाड़ा में भी सर्दी और कोहरे ने दी दस्तक

भीलवाड़ा (Bhilwara) में भी मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. मौसम में बदलाव के बाद अब तापमापी का पारा उल्टी चाल चल रहा है. इससे सर्दी धीरे-धीरे रंग जमा रही है. सुबह से छाए बादल और बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शहर में तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 25.9 व न्यूनतम 6 से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे एक ही दिन में रात का पारा एक डिग्री गिर गया. दिन के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. बादलों की आंख मिचौली और बूंदाबांदी के बीच तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास कराया है.

यह भी पढ़ें - प्रदेश में 20 नवंबर तक बारिश की संभावना, बढ़ने लगी सर्दी...फतेहपुर में रिकार्ड हुआ 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान

वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा के नेशनल हाईवे 79 पर बीते दिनों से धुंध ने अपना कोहराम मचाया हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को यात्रा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते 5 से 10 फीट पार देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें - Weather Update: मौसम ने ली करवट, शुरू हुआ कड़ाके के सर्दी का अहसास, जानिए आगे कैसे बनेंगे हालात

मौसम में परिवर्तन की संभावनाएं

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर प्रभावी होगा. वहीं मौसम में परिवर्तन होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय (Chittorgarh weather news) सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार सुबह मावठ की बरसात हुई. बरसात से जहां गलन बढ़ गई. वहीं फसलों के लिए अमृत बरसा है. अफीम को छोड़ कर शेष फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है. इधर, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

सिरोही में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

सिरोही में भी सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर चला. मौसम के बदले मिजाज से ठंडक बढ़ गई है साथ ही मौसम भी खुशगवार हो गया है. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सहित सभी जगह सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. इस मौसम में माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक मौसम का मजा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे जिले में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बादलों का डेरा बना रहेगा. इस बूंदाबांदी से फसलों को फायदा होने का अनुमान है.

उदयपुर. प्रदेश में गुरुवार को सुबह मौसम ने करवट ली और कई जगह बारिश दर्ज की गई. प्रदेश के उदयपुर, कोटा, भीलवाड़ा, सिरोही और चित्तौड़गढ़ में सुबह बारिश हुई. जिससे दिन के तापमान में गिरावट दर्ज की गई. वहीं ठिठुरन बढ़ गई है. दूसरी ओर चित्तौड़गढ़ में आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

उदयपुर (Lake City Udaipur) में गुरुवार को मौसम के मिजाज में बदलाव देखने को मिला है. गुरुवार सुबह से ही आसमान में काले बादल छा गए और देखते ही देखते रिमझिम बारिश का दौर शुरू हो गया. सुबह 5 बजे ठंडी हवाएं चलने लगी जो बाद में रिमझिम बारिश में तब्दील हो गई.

यह भी पढ़ें- केरल में भारी बारिश जारी, संपत्ति को व्यापक नुकसान, कई जिलाें में ऑरेंज अलर्ट

बारिश का दौर रहेगा जारी

अचानक बदले मौसम के मिजाज से सर्दी (Winter) की ठिठुरन भी बढ़ गई है. हालांकि मौसम विभाग ने मावठ के होने की जानकारी साझा की थी. गुरुवार को शुरू हुई रिमझिम बारिश के साथ कई क्षेत्रों में तेज तो कई में धीमी बारिश का दौर देखने को मिला है. मौसम विभाग (Weather Department) के अनुसार गुरुवार और कल शुक्रवार को बारिश का दौर जारी रहेगा. ऐसे में सुबह से लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.

कोटा के तापमान 6 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट

मावठ की बारिश पूरे कोटा संभाग (rain in Kota) में ही हो रही है. इससे ठंड बढ़ गई है. यहां तक कि लोगों की धूजणी भी छूटने लग गई है. मावठ के चलते ही दिन के तापमान में करीब 6 डिग्री सेल्सियस की गिरावट हुई है. इससे दिन के समय ही सर्दी बढ़ने के चलते लोग पहले ही परेशान थे. आज पूरे दिन भर बादल छाए रहने से सूर्य देवता के दर्शन भी कोटा में नहीं हुए हैं. पूरे दिन भर में कोटा की बात की जाए तो 1.4 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है. हालांकि, न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी बादलों के छाए रहने से हुई है. सर्दी बढ़ने के साथ उससे बचने के जतन भी लोग कर रहे हैं. सभी लोग गर्म कपड़े पहन कर घूम रहे हैं. यहां तक की स्कूल जाने वाले बच्चों को भी पूरी तरह से कवर करके ही स्कूल भेजा जा रहा है. वहीं इससे बचाव के लिए लोग अलाव का सहारा भी ले रहे हैं.

मंडी में भीग गई खुले में पड़ी जिंस

सुबह से ही रुक-रुक कर हो रही बूंदाबांदी के चलते ठिठुरन भी महसूस लोगों को हुई. हालांकि भामाशाह मंडी कोटा में भारी मात्रा में माल क्या वक्त होने के चलते 2 दिन मंडी को बंद रखा गया था. ऐसे में आज किसान अपनी जिंसों को लेकर नहीं आए थे, लेकिन गुरुवार को जिन व्यापारियों के माल की पैकिंग नहीं हो पाई थी, ये बोरियों में बंद होकर मंडी परिसर में ही था और खुले में होने की वजह से वह भीग गया है.

भीलवाड़ा में भी सर्दी और कोहरे ने दी दस्तक

भीलवाड़ा (Bhilwara) में भी मौसम ने अपना मिजाज बदल दिया है. मौसम में बदलाव के बाद अब तापमापी का पारा उल्टी चाल चल रहा है. इससे सर्दी धीरे-धीरे रंग जमा रही है. सुबह से छाए बादल और बूंदाबांदी के बाद अधिकतम तापमान (Maximum Temperature) में 6 से 7 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है. शहर में तापमान की बात की जाए तो अधिकतम तापमान 25.9 व न्यूनतम 6 से 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. इससे एक ही दिन में रात का पारा एक डिग्री गिर गया. दिन के पारे में भी गिरावट दर्ज की गई है. बादलों की आंख मिचौली और बूंदाबांदी के बीच तेज हवाओं ने लोगों को ठंड का एहसास कराया है.

यह भी पढ़ें - प्रदेश में 20 नवंबर तक बारिश की संभावना, बढ़ने लगी सर्दी...फतेहपुर में रिकार्ड हुआ 2.8 डिग्री न्यूनतम तापमान

वहीं दूसरी तरफ भीलवाड़ा के नेशनल हाईवे 79 पर बीते दिनों से धुंध ने अपना कोहराम मचाया हुआ है. जिसके कारण राहगीरों को यात्रा करने में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. कोहरे के चलते 5 से 10 फीट पार देख पाना भी मुश्किल हो रहा है. जिसके कारण वाहन चालकों को अपनी गाड़ी की हेडलाइट जलाकर यात्रा करनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ें - Weather Update: मौसम ने ली करवट, शुरू हुआ कड़ाके के सर्दी का अहसास, जानिए आगे कैसे बनेंगे हालात

मौसम में परिवर्तन की संभावनाएं

मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में एक कम दबाव का क्षेत्र बंगाल की खाड़ी और दूसरा कम दबाव का क्षेत्र अरब सागर की खाड़ी में बना हुआ है. इसके अलावा अगले 24 घंटों में पश्चिमी विक्षोभ उत्तर पश्चिमी भारत के ऊपर प्रभावी होगा. वहीं मौसम में परिवर्तन होने की संभावनाएं भी जताई जा रही है.

आकाशीय बिजली गिरने से एक की मौत

चित्तौड़गढ़ जिला मुख्यालय (Chittorgarh weather news) सहित जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार सुबह मावठ की बरसात हुई. बरसात से जहां गलन बढ़ गई. वहीं फसलों के लिए अमृत बरसा है. अफीम को छोड़ कर शेष फसलों को फायदा होने की बात कही जा रही है. इधर, आकाशीय बिजली गिरने से एक युवक की मौत हो गई.

सिरोही में बारिश से मौसम हुआ सुहाना

सिरोही में भी सुबह से ही जिले के कई हिस्सों में हल्की बारिश का दौर चला. मौसम के बदले मिजाज से ठंडक बढ़ गई है साथ ही मौसम भी खुशगवार हो गया है. जिले के आबूरोड, माउंट आबू, पिण्डवाड़ा, सहित सभी जगह सुबह से ही बारिश का दौर जारी है. इस मौसम में माउंट आबू घूमने आने वाले पर्यटक मौसम का मजा ले रहे हैं. वहीं मौसम विभाग के अनुसार अगले 24 घंटे जिले में हल्की बारिश हो सकती है. साथ ही बादलों का डेरा बना रहेगा. इस बूंदाबांदी से फसलों को फायदा होने का अनुमान है.

Last Updated : Nov 18, 2021, 5:37 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.