उदयपुर. मेवाड़ की वल्लभनगर और धरियावद विधानसभा सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर आज चुनाव प्रचार शाम 6 बजे थम जाएगा. हालांकि इससे पहले राजनीतिक पार्टियों द्वारा लगातार जनसंपर्क किया जा रहा है. ऐसे में भाजपा के प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह वल्लभनगरऔर धरियावद विधानसभा में लगातार जनसभा कर रहे हैं. बुधवार को अरुण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए वल्लभनगर चुनाव को लेकर संकल्प पत्र जारी किया है. उन्होंने कहा कि गहलोत राज में अपराध चरम पर है. प्रदेश में जंगलराज है.
संकल्प पत्र में बताया कि वल्लभनगर भाजपा का प्रत्याशी जीतने पर किन-किन बिंदुओं पर काम होगा. अरुण सिंह ने कहा कि शुद्ध रूप से राजनीति का भाव रखकर सीएम अशोक के गहलोत दिवंगत विधायक गौतम लाल मीणा के घर गए. संकल्प पत्र में भाजपा ने 15 प्रमुख मुद्दों को पूरा करने का संकल्प रखा है.
कांग्रेस ने वादे पूरे नहीं किए
भाजपा प्रदेश प्रभारी ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत बार-बार यह कहते हैं कि चुनाव में भाजपा चौथे नंबर पर रहेगी. इसका मतलब मुख्यमंत्री यह मानते हैं भाजपा कांग्रेस के आगे निकल चुकी है. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने कई सभाएं की है. लेकिन 3 सालों में विधानसभा के लिए क्या काम किए, उनका जिक्र नहीं किया. कांग्रेस सरकार ने कुछ किया नहीं. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरका ने विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए वादे पूरे नहीं किए.
गहलोत राज में अपराध चरम पर
गहलोत सरकार का खजाना भरा हुआ. लेकिन उसके बावजूद भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम नहीं कर रहे हैं. गहलोत राज में अपराध चरम पर है. प्रदेश में जंगलराज है. कानून व्यवस्था ठप है. अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभाओं और भाजपा की सभाओं को देख लीजिए. मुख्यमंत्री गहलोत की सभाओं में तो आधे लोग तो हेलीकॉप्टर देखने के लिए गए थे. भाजपा की जनसभाओं में बड़ी संख्या में लोग आए.
अरुण सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री गहलोत का गौतम लाल मीणा के घर जाना अच्छी बात है. लेकिन जाने का समय ठीक नहीं था. मुख्यमंत्री शुद्ध रूप से राजनीति का भाव रखते हैं. जनता सब समझती है. इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुन मेघवाल और वल्लभनगर से भाजपा उम्मीदवार हिम्मत सिंह झाला भी मौजूद रहे.