उदयपुर. लेक सिटी में इस बार मानसून ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मानसून के दौरान हुई बारिश ने जहां शहर की झीलों को लबालब कर दिया. वहीं बारिश अभी भी जारी है. यह मानसून का अंतिम दौर चल रहा है और अब तक लगभग 900 एमएम बारीश दर्ज की गई है. जो कि पिछले 10 सालों से सबसे अधिकतम है.
वहीं इस बार बरसात ने उदयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले साल 2010 में उदयपुर में 869.8 एमएम बरसात हुई थी. यह 10 साल में अधिकतम बरसात का रिकॉर्ड था. जबकि साल 2016 में उदयपुर में 867.7 एमएम बरसात दर्ज की गई थी.
पढ़ेंः उदयपुरः ATM से पैसा निकाल बाहर आए युवक से 50 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद
मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन और उदयपुर में मानसून के अंतिम दौर के तहत बरसात होगी. वहीं मौसम विभाग 30 सितम्बर तक हुई बरसात को मानसूनी बरसात मानती है. ऐसे में अगर बचे हुए 9 दिन में थोड़ी और बरसात होती है तो 10 साल में यह पहली बार होगा जब उदयपुर में 900 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज होगी. बता दें कि उदयपुर में अच्छी बरसात के चलते बांधों में लगातार आवक जारी है. पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने से स्वरूप सागर और पीछोला के गेट लगातार खुले हुए हैं. वहीं दोनों प्रमुख झीलों में पानी की आवक होने से फतेहसागर के चारों गेट 5 सेमी और पीछोला का एक गेट 1 फीट खोला हुआ है.
पढ़ेंः उदयपुर: शिक्षकों से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला
साथ ही आयड से लगातार हो रही आवक के चलते उदयसागर और वल्लभनगर बांध होते हुए पानी बड़गांव बांध को भर रही है. वहीं कैचमेंट में अच्छी बरसात से बड़ी अब सिर्फ 6 फीट खाली रह गई है, अपनी भराव क्षमता 32 फीट के मुकाबले बड़ी 26 फीट पहुंच चुकी है. वहीं जयसमंद का जलस्तर भी 27 फीट के मुकाबले 22.5 फीट के पार हो गया है. यह अब सिर्फ 4.5 फीट खाली है.
प्रमुख बांधों की स्थिति
बांध / वर्तमान स्तर / कुल भराव क्षमता (पानी फीट में)
- फतहसागर / 13 / 13 (पानी फीट में)
- पीछोला / 11 / 11 (पानी फीट में)
- मदार बड़ा / 24 / 24 (पानी फीट में)
- मदार छोटा / 21 / 21 (पानी फीट में)
- बड़ी / 26 / 32 (पानी फीट में)
- उदयसागर / 23.10 / 24 (पानी फीट में)
- गोवर्धनसागर / 9 / 9 (पानी फीट में)
- मादड़ी/ 34 / 34 (पानी फीट में)
- देवास प्रथम / 30 / 34 (पानी फीट में)
- वल्लभनगर / 19.6 / 19.6 (पानी फीट में)
- आकोदड़ा / 47 / 60 (पानी फीट में)
- जयसमंद / 22.44 / 27 (पानी फीट में)
- सीसारमा / 2.5 (पानी फीट में)
- नांदेश्वर चैनल / 1 (पानी फीट में)
- मानसी वाकल / 576.65 / 581.20 (मीटर में)