ETV Bharat / city

उदयपुर में बारिश ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, झील और बांध में पानी की आवक अब भी जारी - जयसमंद आयड स्वरूप सागर और पीछोला

उदयपुर में मानसून की मेहरबानी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. बता दें कि इस साल उदयपुर में इंद्रदेव जमकर बरसे और ऐसा बरसे कि पिछले 10 सालों में दर्ज हुई बारिश का रिकॉर्ड टूट गया है. अब भी उदयपुर में बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग 30 सितम्बर तक हुई बरसात को मानसूनी बरसात मानती है. ऐसे में अगर बचे हुए 9 दिन में थोड़ी और बरसात होती है तो यह पहली बार होगा जब उदयपुर में 900 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज की जाएगी.

उदयपुर बारिश 10 साल रिकॉर्ड टूटा, Rainfall 10-year record Udaipur
author img

By

Published : Sep 25, 2019, 10:18 AM IST

उदयपुर. लेक सिटी में इस बार मानसून ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मानसून के दौरान हुई बारिश ने जहां शहर की झीलों को लबालब कर दिया. वहीं बारिश अभी भी जारी है. यह मानसून का अंतिम दौर चल रहा है और अब तक लगभग 900 एमएम बारीश दर्ज की गई है. जो कि पिछले 10 सालों से सबसे अधिकतम है.

बारिश ने उदयपुर में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

वहीं इस बार बरसात ने उदयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले साल 2010 में उदयपुर में 869.8 एमएम बरसात हुई थी. यह 10 साल में अधिकतम बरसात का रिकॉर्ड था. जबकि साल 2016 में उदयपुर में 867.7 एमएम बरसात दर्ज की गई थी.

पढ़ेंः उदयपुरः ATM से पैसा निकाल बाहर आए युवक से 50 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन और उदयपुर में मानसून के अंतिम दौर के तहत बरसात होगी. वहीं मौसम विभाग 30 सितम्बर तक हुई बरसात को मानसूनी बरसात मानती है. ऐसे में अगर बचे हुए 9 दिन में थोड़ी और बरसात होती है तो 10 साल में यह पहली बार होगा जब उदयपुर में 900 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज होगी. बता दें कि उदयपुर में अच्छी बरसात के चलते बांधों में लगातार आवक जारी है. पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने से स्वरूप सागर और पीछोला के गेट लगातार खुले हुए हैं. वहीं दोनों प्रमुख झीलों में पानी की आवक होने से फतेहसागर के चारों गेट 5 सेमी और पीछोला का एक गेट 1 फीट खोला हुआ है.

पढ़ेंः उदयपुर: शिक्षकों से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

साथ ही आयड से लगातार हो रही आवक के चलते उदयसागर और वल्लभनगर बांध होते हुए पानी बड़गांव बांध को भर रही है. वहीं कैचमेंट में अच्छी बरसात से बड़ी अब सिर्फ 6 फीट खाली रह गई है, अपनी भराव क्षमता 32 फीट के मुकाबले बड़ी 26 फीट पहुंच चुकी है. वहीं जयसमंद का जलस्तर भी 27 फीट के मुकाबले 22.5 फीट के पार हो गया है. यह अब सिर्फ 4.5 फीट खाली है.

प्रमुख बांधों की स्थिति

बांध / वर्तमान स्तर / कुल भराव क्षमता (पानी फीट में)

  • फतहसागर / 13 / 13 (पानी फीट में)
  • पीछोला / 11 / 11 (पानी फीट में)
  • मदार बड़ा / 24 / 24 (पानी फीट में)
  • मदार छोटा / 21 / 21 (पानी फीट में)
  • बड़ी / 26 / 32 (पानी फीट में)
  • उदयसागर / 23.10 / 24 (पानी फीट में)
  • गोवर्धनसागर / 9 / 9 (पानी फीट में)
  • मादड़ी/ 34 / 34 (पानी फीट में)
  • देवास प्रथम / 30 / 34 (पानी फीट में)
  • वल्लभनगर / 19.6 / 19.6 (पानी फीट में)
  • आकोदड़ा / 47 / 60 (पानी फीट में)
  • जयसमंद / 22.44 / 27 (पानी फीट में)
  • सीसारमा / 2.5 (पानी फीट में)
  • नांदेश्वर चैनल / 1 (पानी फीट में)
  • मानसी वाकल / 576.65 / 581.20 (मीटर में)

उदयपुर. लेक सिटी में इस बार मानसून ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मानसून के दौरान हुई बारिश ने जहां शहर की झीलों को लबालब कर दिया. वहीं बारिश अभी भी जारी है. यह मानसून का अंतिम दौर चल रहा है और अब तक लगभग 900 एमएम बारीश दर्ज की गई है. जो कि पिछले 10 सालों से सबसे अधिकतम है.

बारिश ने उदयपुर में तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड

वहीं इस बार बरसात ने उदयपुर में 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ा है. इससे पहले साल 2010 में उदयपुर में 869.8 एमएम बरसात हुई थी. यह 10 साल में अधिकतम बरसात का रिकॉर्ड था. जबकि साल 2016 में उदयपुर में 867.7 एमएम बरसात दर्ज की गई थी.

पढ़ेंः उदयपुरः ATM से पैसा निकाल बाहर आए युवक से 50 हजार की लूट...वारदात CCTV में कैद

मौसम विभाग की मानें तो अगले 4-5 दिन और उदयपुर में मानसून के अंतिम दौर के तहत बरसात होगी. वहीं मौसम विभाग 30 सितम्बर तक हुई बरसात को मानसूनी बरसात मानती है. ऐसे में अगर बचे हुए 9 दिन में थोड़ी और बरसात होती है तो 10 साल में यह पहली बार होगा जब उदयपुर में 900 एमएम से ज्यादा बरसात दर्ज होगी. बता दें कि उदयपुर में अच्छी बरसात के चलते बांधों में लगातार आवक जारी है. पिछले दो दिन से लगातार बरसात होने से स्वरूप सागर और पीछोला के गेट लगातार खुले हुए हैं. वहीं दोनों प्रमुख झीलों में पानी की आवक होने से फतेहसागर के चारों गेट 5 सेमी और पीछोला का एक गेट 1 फीट खोला हुआ है.

पढ़ेंः उदयपुर: शिक्षकों से नाराज ग्रामीणों ने स्कूल में जड़ा ताला

साथ ही आयड से लगातार हो रही आवक के चलते उदयसागर और वल्लभनगर बांध होते हुए पानी बड़गांव बांध को भर रही है. वहीं कैचमेंट में अच्छी बरसात से बड़ी अब सिर्फ 6 फीट खाली रह गई है, अपनी भराव क्षमता 32 फीट के मुकाबले बड़ी 26 फीट पहुंच चुकी है. वहीं जयसमंद का जलस्तर भी 27 फीट के मुकाबले 22.5 फीट के पार हो गया है. यह अब सिर्फ 4.5 फीट खाली है.

प्रमुख बांधों की स्थिति

बांध / वर्तमान स्तर / कुल भराव क्षमता (पानी फीट में)

  • फतहसागर / 13 / 13 (पानी फीट में)
  • पीछोला / 11 / 11 (पानी फीट में)
  • मदार बड़ा / 24 / 24 (पानी फीट में)
  • मदार छोटा / 21 / 21 (पानी फीट में)
  • बड़ी / 26 / 32 (पानी फीट में)
  • उदयसागर / 23.10 / 24 (पानी फीट में)
  • गोवर्धनसागर / 9 / 9 (पानी फीट में)
  • मादड़ी/ 34 / 34 (पानी फीट में)
  • देवास प्रथम / 30 / 34 (पानी फीट में)
  • वल्लभनगर / 19.6 / 19.6 (पानी फीट में)
  • आकोदड़ा / 47 / 60 (पानी फीट में)
  • जयसमंद / 22.44 / 27 (पानी फीट में)
  • सीसारमा / 2.5 (पानी फीट में)
  • नांदेश्वर चैनल / 1 (पानी फीट में)
  • मानसी वाकल / 576.65 / 581.20 (मीटर में)
Intro:उदयपुर में मानसून की मेहरबानी ने पिछले 10 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है जी हां इस साल उदयपुर में इंद्रदेव जमकर बरसे और ऐसा बरसे कि पिछले 10 सालों में हुई बारिश का रिकॉर्ड टूट गया पेश है एक रिपोर्टBody:लेक सिटी उदयपुर में इस बार मानसून ने अपना ही रिकॉर्ड तोड़ दिया है जी हां उदयपुर में मानसून के दौरान हुई बारिश ने जहां शहर की झीलों को लबालब कर दिया तो वही झीलों की नगरी उदयपुर में बरसात का पिछले 9 वर्ष का रिकाॅर्ड टूट गया उदयपुर में यह मानसून का अंतिम दाैर चल रहा है और अबतक लगभग 900 एमएम बरसात हाे चुकी है यह पिछले 10 वर्ष में अधिकतम है वहीं इस बार बरसात ने उदयपुर में 9 साल का रिकाॅर्ड ताेड़ा है इससे पहले 2010 में उदयपुर में 869.8 एमएम बरसात हुई थी यह 10 वर्ष में अधिकतम बरसात का रिकाॅर्ड था। जबकि वर्ष 2016 में उदयपुर में 867.7 एमएम बरसात दर्ज की गई थी माैसम विभाग की मानें ताे अगले 4-5 दिन और उदयपुर में मानसून के अंतिम दाैर के तहत बरसात हाेगी वहीं माैसम विभाग 30 सितम्बर तक हुई बरसात काे मानसूनी बरसात मानता है ऐसे में अगर बचे हुए 9 दिन में थाेड़ी और बरसात हाेती है ताे 10 वर्ष में यह पहली बार हाेगा जब उदयपुर में 900 एमएम से ज्यादा बरसात हाेगी
बता दे कि मानसून के अंतिम दाैर तक हाे रही उदयपुर में अच्छी बरसात के चलते बांधाें में लगातार आवक जारी है पिछले दाे दिन से लगातार बरसात हाेने से स्वरूप सागर और पीछाेला के गेट लगातार खुले हुए हैं दाेनाें प्रमुख झीलाें में पानी की आवक हाेने से फतहसागर के चाराें गेट 5 सेमी और पीछाेला का एक गेट 1 फीट खाेला हुआ है वहीं आयड से लगातार हाे रही आवक के चलते उदयसागर और वल्लभनगर बांध हाेते हुए पानी बड़गांव बांध काे भर रहा है वहीं कैचमेंट में अच्छी बरसात से बड़ी अब सिर्फ 6 फीट खाली रह गया है, अपनी भराव क्षमता 32 फीट के मुकाबले बड़ी 26 फीट पहुंच चुका है वहीं जयसमंद का जलस्तर भी 27 फीट के मुकाबले 22.5 फीट के पार हाे गया है। यह अब सिर्फ 4.5 फीट खाली है।l


Conclusion:प्रमुख बांधाें की स्थिति

बांध / वर्तमान स्तर / कुल भराव क्षमता (पानी फीट में)
फतहसागर / 13 / 13
पीछाेला / 11 / 11
मदार बड़ा / 24 / 24
मदार छाेटा / 21 / 21
बड़ी / 26 / 32
उदयसागर / 23.10 / 24
गाेवर्धनसागर / 9 / 9
मादड़ी/ 34 / 34
देवास प्रथम / 30 / 34
वल्लभनगर / 19.6 / 19.6
अाकाेदड़ा / 47 / 60
जयसमंद / 22.44 / 27
सीसारमा / 2.5
नांदेश्वर चैनल / 1
मानसी वाकल / 576.65 / 581.20 (मीटर में)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.